Ind Vs WI: दूसरे T-20 मुकाबले में भारत की हार का सिलसिला जारी, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने दो विकेट से जीता मैच
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल पांच मैचों की T20 सीरीज का भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यदि अब भारत को सीरीज जितनी है, तो अगले तीनों मुकाबले जीतने होंगे. सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. कल भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार
भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 152 रन ही बना पाई. इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम का टॉप आर्डर फेल साबित हुआ. ओपनर इस मैच में भी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. टीम के टॉप 3 बैटर्स तो महज 35 रन बनाकर ही आउट हो गए. वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में ही 8 विकेट पर इस स्कोर को बनाकर, 2 विकेट से जीत हासिल की. अब भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई है.
कप्तान भी नहीं कर पाए कुछ बड़ा कमाल
इस मुकाबले में भारतीय टीम लगातार अपने विकेट गंवाती गई, जिस वजह से वह एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब हुई. अनुभवी संजू सैमसंग भी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रनों की पारी जरूर खेली, परंतु उनका स्ट्राइक रेट 133 के आस पास का ही रहा. दूसरी पारी की शुरुआत में पंड्या ने पहले ओवर में ओपनर को आउट कर कर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया.