IND vs WI: पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से रौंदा, सीरीज में मिली 1-0 की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचो सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में शुरू से ही भारतीय टीम का दबदबा दिखाई दिया. तीसरे दिन 312 रन से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने 421 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. पहली पारी में टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और पूरी टीम 130 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
WI के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत
इस वजह से भारतीय टीम को पहले मुकाबले में एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत मिली. WTC फाइनल में बाहर बैठे रविचंद्रन अश्विन और डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल इस मैच के Hero साबित हुए. दोनों ने ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में कुल 12 विकेट चटकाए, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली.
पूरे मैच में रहा स्पिनर्स का बोलबाला
कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी खेली. डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर Toss जीतकर वेस्टइंडीज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 150 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. पूरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के 20 में से 17 विकेट स्पिनर ने ही लिए. स्पिनर्स ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 9 Wicket हासिल किए.