Ind Vs WI 5th T20: पांचवें T-20 मुकाबले में भारत की शर्मनाक हार, 3-2 से सीरीज जीता वेस्टइंडीज
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया. सीरीज के निर्णायक फैसले की वजह से यह मुकाबला काफी अहम था. इससे पहले दोनों ही टीमें 2-2 T20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर चल रही थी. कल पांचवा और अंतिम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की Team ने शानदार जीत हासिल की और भारत सीरीज हार गया. वेस्टइंडीज की टीम 3-2 से यह सीरीज जीत गई. भारतीय टीम को Last Match में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
अंतिम मुकाबले के साथ सीरीज भी हारा भारत
बता दे कि इस फॉर्मेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत पांच T-20 मैंचो की बाइलेटरल सीरीज में किसी टीम से हारा हो. इससे पहले भारतीय टीम की तरफ से 4 बार पांच मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें 3 बार उन्हें जीत मिली थी और एक सीरीज ड्रा रही थी. पहली बार Team India को हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 Over में 166 रनों का लक्ष्य रखा. भारत को यहां पहुंचाने में सूर्यकुमार यादव ने काफी अहम भूमिका निभाई.
8 विकेट से करारी हार का करना पड़ा सामना
वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 12 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट गंवाकर इस स्कोर को हासिल कर लिया. इस वजह से भारत को इस मुकाबले में 8 Wicket से करारी हार का सामना करना पड़ा. पिछले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी, हर किसी को लग रहा था कि भारतीय Team यह सीरीज अब आसानी से जीत लेगी, परंतु हुआ इसका विपरीत ही. कई सालों बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज से सीरीज हारी है.