IND vs WI Schedule: भारत- विंडीज क्रिकेट सीरीज की घोषणा, इन नए चेहरों को मिलेगा मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, IND vs WI Schedule :- सभी Cricket Fans के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय क्रिकेट Team जुलाई के महीने में West Indies का दौरा करने वाली है. इस Match Series के लिए Tentative Schedule को जारी कर दिया गया है. इस Schedule में सभी मैचों की डेट के बारे में बताया गया है.
12 जुलाई को होगा पहला क्रिकेट मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की Test Series खेलने वाली है. जुलाई में होने वाली इस Series के लिए Schedule की घोषणा कर दी गई है. क्रिकबस के अनुसार दोनों देशों का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई और अगस्त में West indies के दौरे पर ही रहेगी.
ये है पूरा शेड्यूल
- 12- 16 जुलाई :- पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जा सकता है.
- 20- 24 जुलाई :- दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जा सकता है.
- 27 जुलाई :- पहला वनडे बारबाड़ोस में खेला जा सकता है.
- 1 अगस्त :- तीसरा वनडे त्रिनिदाद खेला जा सकता है.
- 4 अगस्त :- पहला T – 20 इंटरनेशनल गुयाना में खेला जा सकता है.
- 6 अगस्त :- दूसरा T – 20 इंटरनेशनल गुयाना में खेला जा सकता है.
- 8 अगस्त :- तीसरा T20 इंटरनेशनल गुयाना में खेला जा सकता है.
- 12 अगस्त :- चौथा T – 20 इंटरनेशनल फ्लोरिडा में खेला जाता है.
- 13 अगस्त :- पांचवा T – 20 इंटरनेशनल फ्लोरिडा में खेला जा सकता है.
अब Jio Cinema पर फ्री देखें मैच
Broadcasting Rights के मामले में वायकोम 18 ने सीरीज के डिजिटल राइट्स प्राप्त कर लिए हैं. IPL 2023 के पश्चात भारत और वेस्टइंडीज के दौरे पर होने वाले सभी क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण जिओ द्वारा किया जाएगा. अब आपको भारत वेस्टइंडीज मैच देखने के लिए किसी प्रकार की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. Jio सिनेमा IPL की तरह ही भारत- वेस्टइंडीज मैच सीरीज की Streaming भी फ्री में करने जा रहा है.