Ind vs WI: पहले T20 मैच मे वेस्ट इंडीज ने भारत को चार रन से हराया, आखिरी पांच ओवर में 37 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. टीम ने 58 रनों पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. उसके बाद निकोलस पूरन ने 41 और कप्तान रोमन पॉवेल ने 48 रनों की पारी खेली. इन्ही पारियों के दम पर वेस्टइंडीज की टीम ने 20 Over में 150 रनों का भारत को Target दिया.
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार
भारत की तरफ तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने 22 बोलों पर शानदार 39 रनों की पारी खेली और वह इस मैच के Top स्कोरर भी बने. सूर्यकुमार यादव ने भी 21 रनों का योगदान दिया. अपना 200वां T- 20 खेल रही, भारतीय टीम 150 रनों के Target को भी अचीव नहीं कर पाई, आखिरी 30 गेंदों में भारतीय टीम को 37 रन बनाने थे. भारतीय टीम यह स्कोर भी नहीं बना पाई.
5 मैचो की सीरीज में 1-0 से आगे है वेस्टइंडीज
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम पांच मुकाबले की सीरीज में 1-0 से पीछे रह गई है. अब इस T20 सीरीज का अगला मुकाबला 6 August को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज की टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उनकी टीम ने 20 Over में छह विकेट गंवाकर 149 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 20 ओवर में 145 रन ही बना पाई. जिस वजह से पहला T20 मुकाबला भारतीय टीम 4 रनों से हार गई.