India Post ने लांच की अपनी ये धांसू स्कीम, अब सीधे इन दो लाख लोगों के खाते में आएंगे पैसे
नई दिल्ली, Post Office Scheme :- इंडियन पोस्ट यानी कि भारतीय डाक की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. इस Project का सीधे तौर पर लाभ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की बिक्री करने वाले Sales Person को मिलने वाला है. अब सेल्सपर्सन के इंसेंटिव को सीधे उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. इसी संबंध में भारतीय डाक की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि Indian Post के इस कदम से लाखों सेल्स पर्सन को लाभ मिलने वाला है.
अब सेल्स पर्सन के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर होगी इंसेंटिव राशि
अभी इस पायलट Project को डायरेक्ट इंसेंटिव Disbursement नाम से दिल्ली और उत्तराखंड सर्कल में शुरू भी कर दिया गया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि Incentive का फायदा ग्रामीण Post सेवक, डायरेक्ट एजेंट, फील्ड ऑफिसर और डिपार्टमेंटल कर्मचारियों को भी मिलने वाला है. पोस्टल Life इंश्योरेंस की सफलता इसके कर्मचारियों पर निर्भर करती है, जो भी ग्राहकों को सेवाएं दे रहे है. उनके Account में सीधे ही पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
इस प्रकार लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ ले रहे हैं लोग
सरकार और निजी कंपनियों की तरफ से भारतीय पोस्ट से आप जीवन Insurance ले सकते हैं. इसके तहत आप 10 लाख रूपये तक का जीवन Insurance Policy करवा सकते हैं, साथ ही पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पर Loan लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. Postal लाइफ इंश्योरेंस पर अन्य बीमा की तरह ही सालाना, छमाही और मासिक आधार पर Primum राशि का भुगतान आपके खाते में कर दिया जाता है