फाइनेंस

India Post Office New Scheme: पोस्ट ऑफिस ने गुपचुप लांच की अपनी नई स्कीम, केवल इतने महीने में पैसा हो जाएगा डबल

नई दिल्ली, India Post Office New Scheme :- पोस्ट ऑफिस की तरफ से अनेक तरह की स्कीम लाई गई है. आम जनता द्वारा भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग करना ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है. Post Office कई प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम क्रियान्वित करता है. इनमें से कई स्कीमें लोगों को काफ़ी पसंद भी आती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही India Post Office New Scheme के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) Scheme है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

India Post Office New Scheme

निवेश की गई राशि पर सरकार देती है 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज 

यदि आप भी इन दिनों निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो किसान विकास पत्र आपके लिए अच्छा Option हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पहले की अपेक्षा अब और फायदेमंद हो गई है, क्योंकि इन्वेस्ट की गई Amount 120 महीने नहीं बल्कि  115 महीने में ही Double हो जाती है. सरकार की तरफ से इस India Post Office New Scheme में निवेश की गई राशि पर सात फीसदी से ज्यादा ब्याज Offer किया जाता है.

India Post Office New Scheme

जनवरी 2023 में सरकार ने किसान विकास पत्र का Maturity Period 123 महीने से घटाकर 120 महीने किया था. अब इसे और कम करके 115 महीने कर दिया गया है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, योजना में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग आधार पर की जाती है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का अकाउंट भी Open किया जा सकता है. हालांकि, उनकी ओर से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, अकाउंट उसके नाम पर स्थानांतरित हो जाता है.

Scheme के तहत अकाउंट खुलवाना बेहद आसान

इस स्कीम के वह खाता खुलवाना बेहद सरल है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा और फिर निवेश की रकम नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करनी होती है. आपको आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र भी देना होता है. हर तीन महीने पर सरकार इसकी Interest Rate की समीक्षा करती है और जरूरत के अनुसार उसमें बदलाव करती है.  इस स्कीम में आप शुरुआती 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में Invest कर सकते है. इस स्कीम में Maximum निवेश की कोई सीमा नहीं है. इस India Post Office New Scheme में आप Joint अकाउंट भी खोल सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button