India Post Scheme: भारतीय डाक विभाग की इस स्कीम में रोजाना जमा करे केवल 50 रूपए, 5 साल में बन जाएंगे मालामाल
नई दिल्ली, India Post Scheme :- पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना हर किसी को पसंद होता है.यहां एक छोटे से निवेश से भी कम समय में तगड़ा फंड बनाया जा सकता है. जी हां अगर आप 50 रुपये की बचत करती हैं तो बस 5 साल में आप मालामाल हो सकती हैं. तो हम यहां मैच्योरिटी का पूरा कैलकुलेशन समझेंगे.
सुरक्षित निवेश विकल्प
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित होती हैं, जिससे निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है.यही कारण है कि लोग पोस्ट ऑफिस स्कीम में खूब निवेश करते है.
छोटी बचत से बड़ी पूंजी
पोस्ट ऑफिस स्कीम रोजाना छोटी रकम निवेश करके आप समय के साथ एक बड़ी राशि जमा की जा सकती है. जी हां कम निवेश में आप आसानी से तगड़ा फंड भी बना सकते हैं.
₹50 रोज बचाकर बड़ा फंड
आप चाहें तो बस 50 रुपये बचाकर मालामाल हो सकते हैं. जी हां अगर आप रोजाना ₹50 बचाते हैं, तो फिर आप 5 साल में ₹1,07,050 तक की पूंजी बना सकते हैं.
₹1500 मासिक निवेश पर अच्छा रिटर्न
पोस्ट ऑफिस स्कीम में हर महीने ₹1500 निवेश करने पर 5 साल में कुल ₹90,000 की जमा राशि आप आसानी से जमा कर लेंगे. इसमें आपको करीब ₹17,050 का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
₹100 रोजाना बचाकर बड़ा लाभ
वहीं, अगर आप 50 की जगह 100 रुपये बचाते हैं तो फंड डबल हो जाता है. जी हां अगर आप प्रतिदिन ₹100 बचाते हैं, तो 5 साल में ₹2,14,097 की बड़ी राशि बना सकते हैं.
उच्च ब्याज दर का फायदा
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉज़िट (RD) स्कीम पर आपको सालाना करीब 6.7% ब्याज मिलता है, जो इसे फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य योजनाओं के मुकाबले आकर्षक बनाता है।