India Post Scheme: डाकघर की इस स्कीम में करें निवेश, 120 Weeks में डबल होगा पैसा
नई दिल्ली, India Post Scheme :- यदि आप भी डाकघर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो किसान विकास पत्र योजना भारतीय डाकघर में निवेश कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान विकास पत्र योजना भारतीय डाकघर द्वारा दिया जाने वाला एक जोखिम मुक्त निवेश का बेहतर Option है. पोस्ट ऑफिस की इस Scheme (India Post Scheme) को अधिकतर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है, जिस वजह से बड़ी से बड़ी संख्या में लोग इसमें निवेश कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन Offers और स्कीम लाता रहता है.
निवेश पर मिलेगा दोगुना फायदा
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करना ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस स्कीम के अंतर्गत Post Office निवेशकों को 120 महीनों में दोगुना पैसा करने की अनुमति देता है. Post ऑफिस अपने Users की सभी सुविधाओं का खासतौर पर ध्यान रखता है. समय- समय पर सरकार पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है, और ब्याज दरो में वृद्धि करने से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेती है. December 2022 में सरकार ने किसान विकास पत्र सहित कई अन्य योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की थी.
1 जनवरी 2023 को की गई ब्याज दरो में वृद्धि
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. किसान विकास पत्र योजना के तहत Users पहले की अपेक्षा 1.10 फीसदी तक अधिक लाभ कमा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत पहले 7% की दर से ब्याज दिया जाता था, जबकि वर्तमान में यानी कि 1 January 2023 से 7.20 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1000 रूपये और अधिकतम राशि सीमा निर्धारित नहीं की गई है. यह योजना एकता और संयुक्त दोनों तरह के खातो के लिए अनुमति देती है.
इस तरह करें आवेदन
किसान विकास पत्र खाता खोलना बिल्कुल आसान है. इस योजना में 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी बच्चा, युवा या बुजुर्ग निवेश कर सकता है. इस योजना में निवेशक परिपक्वता से पहले खाताधारक मृत्यु के मामले में धन का दावा करने के लिए नामिती चुन सकते है. यदि आप भी डाकघर में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डाकघर जाकर Form लेना होगा इसके बाद इसे भरवाकर वापस डाकघर में जमा करवाना होगा.