योजना

India Post Scheme: भारतीय डाकघर की ये स्कीम आपको देगी मोटी रकम, 5 साल मे बन जाएंगे लखपति

नई दिल्ली, Post Office Scheme :- India Post ऑफिस विभाग समय- समय पर ग्राहकों के लिए नई- नई योजनाएं लेकर आता रहता है. हाल ही में विभाग ने  पोस्ट ऑफिस की छोटी- छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 1 April 2023 से लागू हो चुकी है. पोस्ट ऑफिस आपको छोटी छोटी बचत Scheme पर भी अच्छा मुनाफा देता है. विभाग ने पब्लिक प्राइवेट फंड (PPF) को छोड़कर अन्य सभी बचत योजनाओं में 70bps बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की योजनाओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय निवेश के लिए बिल्कुल Perfect है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Post Office

छोटी बचत योजनाओं पर कमाए बड़ा मुनाफा 

5 साल का निवेश पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट सामान्य रिटर्न पॉलिसी में से एक है जो आपको सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देता है. इस योजना में निवेश करने पर किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है. पोस्ट ऑफिस द्वारा लाई गई इस Scheme को छोटे निवेशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा. सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 5 साल की अवधि के साथ पोस्ट ऑफिस डीडी लोन पर ब्याज दर वार्षिक 7 रूपये से बढ़ाकर 7.5 कर दी गई है. Post ऑफिस टाइम डिपॉजिट प्रोग्राम निवेशकों के लिए एक बेहतरीन Scheme है.

3 तरह से कर सकते है निवेश 

पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट Account के तहत अधिकतम 3 तरह के खाते Single अकाउंट, 3 व्यक्तियों का Joint अकाउंट और नाबालिक व अभिभावक का Joint खाता खोलने की अनुमति देता है. ग्राहक Post ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट के अंतर्गत 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3वर्ष या 5 वर्षों के लिए निवेश कर सकते है. वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए सरकार ने ब्याज दरो को 7 से बढ़ाकर 7.5 की है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

1 April से बढ़ी ब्याज दरे लागू 

Post ऑफिस की नई ब्याज  दरे 1 April 2023 से लागू हो चुकी है, इसलिए जल्द से जल्द योजना में निवेश करें और अच्छा मुनाफा कमाए. इस Scheme के अंतर्गत निवेश करने के लिए न्यूनतम 1000 रूपये तक जमा करवाने पड़ते है जबकि 100 के गुणको में अतिरिक्त जमा किया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति 5 वर्ष के लिए 6 लाख रूपये जमा करवाता है तो 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ब्याज 2,69,969 रूपये और निवेश में मेच्योरिटी होने पर कुल 8,69,969 रूपये मिलते है. Post ऑफिस छोटी छोटी बचत योजनाओं पर भी 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button