India Post Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस सरकारी स्कीम से सिर्फ 500 रुपये से छाप सकते है लाखों, आज ही फटाफट करे जमा
नई दिल्ली, India Post Scheme :- अगर आप अभी अपने भविष्य के लिए को Saving करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई सारी Scheme चलाई गई है. पोस्ट ऑफिस में पैसा निवेश करना सुरक्षित भी माना जाता है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा कभी नहीं डूबता है. वैसे मैं आज हम आपको कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिनमें पैसा जमा करके आप लाभ कमा सकते है.
मिलता है अच्छा Return
मोदी सरकार की तरफ से कई ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसमें मैच्योरिटी पर आपको मोटा रिटर्न दिया जा रहा है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहें है जिसमें आप 500 रुपये से भी कम में शुरुआत कर सकते हैं. इनके Mature होने पर आपको काफ़ी फायदा मिलता है और अच्छा Return मिलता है.
PPF में करें निवेश
आप चाहे तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में खाता खुलवा सकते हैं. इस Scheme में आप सालाना कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख तक Invest कर सकते हैं. आप 15 सालों के लिए ऐसा कर सकते हैं. यदि आप 500 रुपये लगाते हैं तो हर साल आपके 6000 रुपये जमा हो जाएंगे. वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी के अनुसार ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में आप 15 सालों में 1,62,728 रुपये जोड़ सकते हैं. अगर आप इसे 5.5 सालों के लिए बढ़ाते हैं तो 20 सालों में 2,66,332 रुपये और 25 सालों में 4,12,321 रुपये इकट्ठा कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी का खाता खोल सकते हैं. इसमें आप मिनिमम 250 रुपये व अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. वर्तमान में इस पर 8.2 फीसदी के अनुसार ब्याज दिया जा रहा है. यदि आप इसमें 500 रुपए महीने भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में कुल 90,000 रुपये जमा करने होंगे और 8.2 फीसदी ब्याज के अनुसार 21 साल बाद आपको 2,77,103 रुपये हासिल होंगे.
Post Office में करें RD
आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस में आरडी भी करवा सकते हैं. आप इसमें 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं. वर्तमान समय में इस स्कीम में 6.7% के हिसाब से ब्याज Offer किया जा रहा है. यदि आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपको 35,681 रुपये दिए जायेंगे.