India Vs Aus: दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू चारों खाने चित, भारत ने 6 विकेट से मैच जीत सीरीज पर किया कब्जा
नई दिल्ली, Cricket Special :- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा बने हैं. उन्होने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. जिस वजह से कंगारू टीम केवल 113 रनों के स्कोर पर ही All Out हो गई.
दूसरे टेस्ट में भारत की 6 विकेट से जीत
भारत की टीम को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला. क्योंकि मेहमानों को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली हुई थी जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31- 31 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 और ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे. इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी है और ऑस्ट्रेलिया यदि इन दोनों मैचों को भी जीत लेती है, तो वह सीरीज में बराबरी कर सकती है, सीरीज को जीत नहीं सकती.
रविंद्र जडेजा बने भारत की जीत के हीरो
ऐसे मे आपको भी लग रहा होगा कि दो मैच जीतने पर भारत के नाम ट्रॉफी कैसे हो गई. इसका जवाब यह है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ने जीती थी, दो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज ड्रा होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उसी टीम को मिलती है जिसने पिछली बार इस पर कब्जा किया था, ऐसे में यह ट्रॉफी टीम इंडिया को ही मिलने वाली है. हालांकि टीम इंडिया जिस तरह का खेल खेल रही है, उसे उस बात के भी पूरे आसार है कि वह इस सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप बनाकर कब्जा कर सकती है. पहली पारी में जडेजा ने 3 विकेट लेने के साथ 26 रन बनाए और कोहली के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप की.