India Vs Bangladesh: पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की शर्मनाक हार, पहली बार बांग्लादेश से मिली हार
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Vs Bangladesh) के बीच T- 20 सीरीज के बाद अब वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. कल इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मेजबान बांग्लादेश की टीम ने DLS मेथड के चलते भारत को 40 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश और भारत के बीच यह मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था.
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की शर्मनाक हार
यदि भारतीय टीम को सीरीज जीतनी है, तो अब बचे हुए दोनों मुकाबले उसके लिए करो या मरो के होने वाले हैं. महिला क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश ने भारतीय Team को एकदिवसीय मैच में हराया हो. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम कभी भी बांग्लादेश से वनडे मैच में नहीं हारी थी. इस मुकाबले में हार टीम इंडिया के लिए काफी शर्मनाक बात है. इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली गई थी. इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
113 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम
अब देखना होगा कि क्या भारत T20 सीरीज की तरह ही वनडे सीरीज में भी जीत हासिल कर पाती है या नहीं. बारिश की वजह से 50 Over का मैच घटाकर 44 ओवर का कर दिया गया. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 ओवर में ही बांग्लादेश की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया. भारतीय Team के लिए सर्वाधिक चार विकेट अमनजोत कौर ने लिए. भारतीय Women Cricket Team की बल्लेबाजी बांग्लादेश से भी काफी खराब रही. टीम इंडिया महज 35.5 Over 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, जिस वजह से 40 रनों से बांग्लादेश की टीम यह मुकाबला जीत गई.