India Vs WI: भारतीय टीम के नाम रहा दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच
स्पोर्ट्स डेस्क :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कल से त्रिनदाद के क्वींस पार्क मैदान में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चुकी है, महज 3 दिनों में यह मुकाबला खत्म हो गया था. कल के मुकाबले में भी भारत को एक शानदार शुरुआत मिली. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का है, यदि वह यह मुकाबला हार जाती है तो उसे सीरीज से भी हाथ गवाना पड़ेगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच
यदि भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ करवा देती है, तो भी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी, अगर जीतती है तो वेस्टइंडीज 2-0 से यह सीरीज हार जाएगी.कल इस मुकाबले का पहला दिन रहा. इस टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में है.
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
वही पिछले मैच की तरह ही इस मैच में शुभ्मन गिल कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए, महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 Wicket पर 288 रन बनाए. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नाबाद खेल रहे हैं. विराट कोहली अभी तक 87 रन बना चुके हैं. रविंद्र जडेजा भी 36 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज के दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 1-0 से आगे है. अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज इस सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं.