India Vs WI: 162 रनों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में भारत, ओपनिंग पार्टनरशिप ने बनाया नया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs WI :- जैसा कि आपको पता है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले का दूसरा दिन भी पूरी तरह से Team India के नाम रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाकर 312 रनों का Target बना लिया. टीम इंडिया ने पहली ही पारी में 162 रनों की बढ़त बना ली है. अपने डेब्यू ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार पारी खेली. 143 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल और 36 रन बनाकर विराट कोहली नाबाद लौटे.
काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है भारतीय टीम
अभी तक दोनों ही बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार पारी खेली और 103 रन बनाए. वही शुभ्मन गिल महज 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम ने कल 80 रनों के Score से आगे खेलना शुरू किया. 30 रनों के निजी स्कोर से रोहित शर्मा ने आगे खेलना शुरू किया और अपने स्कोर में 73 रन और जोड़े. भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच पहले Wicket को लेकर 229 रनों की Partnership हुई.
ओपनिंग बल्लेबाजों ने किया कमाल
यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में वानखेडे स्टेडियम में 201 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस शतक के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 3.5 हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. 51 मुकाबलों की 86 पारियों में रोहित ने यह उपलब्धि अपने नाम की.