India Vs WI ODI: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच को बनाया T20, वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच (India Vs WI ODI) खेला गया. इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने Toss जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया First वनडे मैच टी 20 मैच ही बन कर रह गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 23 Over में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों का Target दिया गया.
पहला वनडे मुकाबला बन गया T20 मैच
भारतीय टीम ने महज 22.5 Over में ही 5 Wicket पर 115 रन बनाकर लिये. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले (India Vs WI ODI) में 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे Series में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने लगातार वेस्टइंडीज पर लगातार नौवीं जीत हासिल की. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला और 29 July को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर अब तक का सबसे कम Score बनाया.
कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले साल 1997 मे वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 121 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी के लिए कप्तान Rohit Sharma की जगह ईशान किशन से ओपनिंग करवाई गई. ईशान किशन ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. बल्लेबाजी में ईशान किशन और गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की जीत के Hero रहे. यदि भारतीय टीम सीरीज का अगला मुकाबला जीत लेती है, तो वह टेस्ट मैच की तरह ही वनडे मैच में भी सीरीज अपने नाम कर लेगी.