India Vs WI ODI Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्पोर्ट्स डेस्क, India Vs WI ODI Playing XI :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच की सीरीज के बाद, अब आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज भी शुरू होने वाली है. आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का First Match खेला जाएगा. यह मुकाबला बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम (India Vs WI ODI Playing XI) के पास एक शानदार मौका है कि वह लगातार 13 बार वेस्टइंडीज को सीरीज में हरा सकती है.
इन दो खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 139 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से भारतीय टीम को 70 मैचों में जीत हासिल हुई है.वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच अपने नाम कर पाई है.वहीं चार मुकाबलों में फैसला किसके पक्ष में नहीं रहा. वही दो मुकाबले टाई हो गए.भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच Last ODI मुकाबला साल 2022 में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 100 से भी ज्यादा रनों से जीत हासिल की थी. इस साल की शुरुआत से ही शुभ्मन गिल भी काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. अभी तक शुभ्मन गिल 9 Match में 624 रन बना चुके है, वहीं उसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने 427 रन बनाए हैं.
यह हो सकती है India Vs WI ODI Playing XI
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव और उमरान मलिक, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या.
वेस्टइंडीज – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड / डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, ओन थॉमस और यानिक कारिया, शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी.