स्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने CBSE बोर्ड से पास की 12th कक्षा, शेयर की मार्कशीट की तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क :- हरियाणा के रोहतक की रहने वाली अंडर-19 Cricket Team की कप्तान शेफाली वर्मा ने खेल के मैदान में शानदार पारी खेली है. शेफाली वर्मा ने 12वीं कक्षा में CBSC बोर्ड से 80% अंक हासिल किए हैं. शेफाली वर्मा ने Instagram पर अपनी Marksheet की फोटो डालकर अपनी खुशी का इजहार किया है. 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने पर शेफाली के परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

match 2

शेफाली ने हासिल किए 80% अंक 

CBSC 12वीं का रिजल्ट आने के बाद शेफाली वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मार्कशीट की Photo Share करते हुए  कैप्शन में लिखा – 2023 में एक और बहुत Special 80 प्लस स्मैश किया है, परंतु इस बार 12वीं बोर्ड में. शेफाली अपने रिजल्ट से बहुत खुश है. जैसे ही उन्होंने अपनी Marksheet Share की, बधाई देने वालों की लंबी लाइन लग गई है.

अब कॉलेज जाएंगी शेफाली वर्मा

शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने कहा कि बेटी के अच्छे अंक मिलने पर हमें बेहद खुशी है. अब शेफाली अपनी आगे की पढ़ाई के लिए College जाएगी. कॉलेज में शिफाली क्या विषय लेगी, उसका चयन शेफाली के द्वारा ही किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा विद्यालय ने 12 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है, जिसमें शेफाली वर्मा ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shafali Verma (@shafalisverma17)

15 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट खेलना

आपको बता दें कि रोहतक की रहने वाली शेफाली भारतीय टीम की प्रभावशाली बल्लेबाज तथा स्पिन गेंदबाज है. शेफाली ने महज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए Debut किया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 2 टेस्ट, 21 वनडे तथा 56 इंटरनेशनल T20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं शिफाली ने साल 2022 में अंडर-19 टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button