Indian History: शाहजहां की बेटी की डायरी से उठा मुग़ल हरम के राज का पर्दा, जिन्न की तरह गायब हो जाती थी लड़कियां
इतिहास :- मुगलों ने लम्बे वक़्त तक हिंदुस्तान पर हुकूमत की और अपनी जड़े स्थापित की. बाबर ने यहाँ पर मुगलों की नींव रखी जों काफ़ी लम्बे वक़्त तक क़ायम रही. मुगल काल में बादशाह के हरम भी काफ़ी चर्चा के विषय है. इसके बारे में अनेकों कहानियां लिखी गई हैं. वहां जिस प्रकार की बर्रबता होती थी इस पर भी पूरी दुनिया के कहानीकारों ने अपनी किताबों में खुलकर जिक्र किया है.
शाहजहां की बेटी जहांआरा ने किया है हरम का जिक्र
लेखक ही नहीं शाहजहां की बेटी जहांआरा ने भी अपनी डायरी में हरम के बारे में व्याख्या की है. वो लिखती हैं कि हरम में लड़कियों को लाया जाता था और एक बार जों यहां आ गयी वो बाहरी दुनिया के लिए मानो गायब हो जाती थीं. जहांआरा ज़ब 12 साल की थी उन्होंने डायरी लिखनी शुरू की थी. इस डायरी में उन्होंने शाहजहां के बादशाह बनने से पहले और बाद के समय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दीं है.
जहांआरा पर आ गया था हरम का पूरा कार्यभार
जहांआरा को उस वक़्त की सबसे शक्तिशाली और समृद्ध महिला कहा जाता था. जब उनकी मां की मृत्यु हुई वो केवल 17 साल की थीं. इस समय मुगल साम्राज्य के हरम की पूरी जिम्मेदारी उन्ही के कंधों पर आ गई . हालांकि, उन्होंने दिल्ली में कई महल बनवाए. चांदनी चौक भी जहाँआरा द्वारा ही निर्मित करवाया गया था.
नजर रखने के लिए रखी जाती थी दासियों की फौज
जहाँ ने महल के हरम के बारे में लिखा हैं, ‘बादशाह के महल में महिलाओं के लिए अलग ही दुनिया है. यहाँ अलग-अलग प्रकार की महिलाएं रहती हैं. यहां रानियां, शहजादियां, दासियां, उन्हें ट्रेनिंग देने वाली औरतें, नौकरानियां, बावर्चिन, नर्तकियां, गायिकाएं, धोबिन और चित्रकार इत्यादि सब रहती हैं.’ वो आगे बताती हैं कि इन पर नजर रखने के लिए दासियों की एक फौज भी तैयार की जाती थी, जो पल-पल की सूचना बादशाह कों देती रहती हैं.
हरम में ही जन्मी कई महिलाएं
उन्होंने लिखा है, ‘हरम में उपस्थित कुछ महिलाएं शाही परिवार के लोगों से शादी के बाद यहां आई हैं. कुछ पर बादशाह दिल हार बैठे इसलिए उन्हें हरम का भाग बनना पड़ा है. वहीं कुछ महिलाओं का चयन शहजादों ने किया है. जहांआरा ने अपनी डायरी में हरम के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘यहां उपस्थित कई महिला हरम में ही जन्मी है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
एक बार हरम का हिस्सा बनी तो बाहरी दुनिया के लिए हुई गायब
कुछ महिलाओं का कहना है कि एक बार अगर वो हरम का हिस्सा बन जाती है तो बाहरी दुनिया का कोई भी व्यक्ति उनका चेहरा नहीं देख सकताहै. बाहरी दुनिया के लिए यहां की महिलाएं जिन्न के जैसे गायब हो जाती हैं. कुछ दिनों बाद हरम की महिलाओं के घर वाले भी उन्हें नहीं पहचानते हैं.
half story deta hai haram ke kane.