Savita Punia: इंडियन हॉकी टीम की कप्तान ने रचाई शादी, टोक्यो ओलिंपिक में खेलते देख पसंद आई सविता पूनिया
स्पोर्ट्स डेस्क :- भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया को तो आप जानते ही होंगे. सविता पूनिया का संबंध हरियाणा के सिरसा जिले से ही है. गांव जोधकां निवासी महेंद्र सिंह पूनिया की बेटी सविता पूनिया वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम की कमान संभाले हुए हैं. सविता ने वर्ष 2008 में हाॅकी खेलना शुरू किया था. Goalkeeper तथा कप्तान सविता ने अनेकों रिकार्ड अपने नाम किए है. सविता Tokyo Olympic में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध आठ पेनाल्टी कॉर्नर बचाकर ‘द ग्रेट वॉल’ बनी थी. इसके बाद सविता पूनिया को भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान सौंपी गई है.
विवाह के बंधन में बंधी सविता पूनिया
आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने शादी कर ली है. सविता पूनिया का विवाह मूलरूप से Sonipat और कनाडा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) अंकित के साथ संपन्न हुआ. सविता पूनिया और अंकित की शादी बुधवार को चंडीगढ़ के पार्क प्लाजा Hotel में हुई. विवाह के इस कार्यक्रम में सिर्फ परिवार वाले व निजी रिश्तेदार ही शामिल थे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दामाद ने शगुन में लिया केवल 1 रूपया
सिरसा के गांव जोधका निवासी सविता पूनिया लंबे समय से देश विदेश में सिरसा का नाम चमका रही है. सविता अब Indian Hockey टीम की कमान संभाले हुए हैं. सविता पूनिया के पिता महेंद्र पूनिया ने बताया है कि मूलरूप से सोनीपत निवासी कलाकार भाल सिंह बल्हारा के बेटे अंकित के साथ उनकी बेटी की शादी हुई है. उनके दामाद अंकित बल्हारा ने शादी में दहेज लेने से मना कर दिया तथा शगुन के रूप में केवल एक रुपया ही लिया है.
सविता को मिल चुका है अर्जुन अवार्ड
अंकित बल्हारा चंद्रावल फिल्म के Director हैं. अंकित बल्हारा Canada में एक Bank में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. हालांकि सविता अभी भारत में ही रहेगी. सविता का Target आने वाला 2024 ओलंपिक है, इसलिए उनका खेल सुचारु रुप से चलता रहेगा. सविता पूनिया को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. शादी समारोह में भारतीय टीम की खिलाड़ी भी शामिल हुई जिनमें रजनी, दीपिका, वंदना, सुशीला, चान्नू सहित VIP सदस्य ही मौजूद रहे.