Panipat News:अब अल्कोहल से हवाई जहाज उड़ाएगी Indian Oil, पानीपत में लगेगा 3000 करोड़ का नया प्लांट
पानीपत :- Aviation Sector दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन देश में नए – नए Airports बनाए जा रहे हैं. अब भारत का आम नागरिक भी उड़ सके इसके लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है. Aviation Sector में बढ़ती Fuel की Demand को पूरा करने के लिए Indian Oil देश का पहला Green Aviation Fuel Plant लगाने जा रहा है. यह प्लांट हरियाणा के पानीपत में लगाया जाएगा. ज्वाइंट वेंचर में बनने वाले इस प्लांट पर 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
बनाया जा रहा ज्वाइंट वेंचर
जानकारी के लिए आपको बता दे कि Indian Oil पानीपत में एक Refinery पहले से ही चलाता है. अब इंडियन ऑयल नए निवेश से यहां Emission फ्यूल प्लांट लगाने जा रहा है. इसके लिए अमेरिका की क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी कंपनी LanzaJet Inc के साथ अन्य कई घरेलू एयरलाइंस कंपनी भी ज्वाइंट वेंचर बनाने में सहायता कर रही है.
Indian Oil करेगा 1500 करोड़ का निवेश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत में बनने वाले Aviation Fuel Plant पर 3000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा. इस प्लांट में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसके लिए अमेरिका की Company LanzaJet Inc 750 करोड़ रूपये का निवेश करेगी तथा बचा हुआ निवेश अलायंस में शामिल होने वाली अन्य कंपनियां करेंगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
एल्कोहल से बनेगा एवियशन फ्यूल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के इस Plant में Sustainable Aviation Fuel तैयार किया जाएगा. इसमें अल्कोहल से जेट फ्यूल बनाने वाली Technology का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि यह एक Bio जेट फ्यूल होगा. इसमें सामान्य एवियशन फ्यूल जैसी ही Properties होगी तथा इसके साथ कार्बन एनिमेशन काफी हद तक कम होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ज्वाइंट वेंचर में एयरलाइंस कंपनियों को शामिल इसलिए किया गया है ताकि तैयार होने वाले ग्रीन जेट फ्यूल की बिक्री सुनिश्चित की जा सके.
ये एयरलाइंस बन सकती है पार्टनर
हरियाणा के पानीपत में बनने वाले नए ज्वाइंट वेंचर में 50% हिस्सेदारी इंडियन ऑयल की होगी. इसमें 25% हिस्सेदारी अमेरिका की Company LanzaJet की तथा बाकी 25% हिस्सेदारी एयरलाइंस कंपनियों के एक समूह को दी जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा ग्रुप से इंडिया और विस्तारा आदि अनेक कंपनियां Flight Service ऑपरेट करती है. इसके साथ ही देश में इंडिगो, गो फर्स्ट तथा ब्लू डार्ट जैसी कंपनियां भी एयरलाइंस चलाती है. इन सभी कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर में निवेश करने का Plan है. ये प्रत्येक कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में 100 से 150 करोड रुपए का निवेश कर सकती है.