Indian Railway: ट्रेन में खाना खाने वालो को बड़ा झटका, भारतीय रेलवे के बड़े कदम से अब खर्च करने होंगे ज़्यादा रूपए
ग्वालियर :- भारत में ट्रेन (Indian Railway) के सफर को काफी पसंद किया जाता है. ट्रेन की यात्रा सुगम होने के साथ-साथ किफायती भी है. ट्रेन से यात्रा तो सरल हो जाती है लेकिन यात्रियों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो जाती है. जो लोग बाहर का खाना नहीं खाते हैं उनके लिए तो यह समस्या और भी बड़ी है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रेलवे की तरफ से घर जैसा खाना मुहैया करने के लिए एक सेवा शुरू की गई थी.
जनता खाने की कीमतों में हुई वृद्धि
Railway की तरफ से यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए जनता खाने को शुरू किया गया था. यह फैसला इसलिए किया गया था ताकि ट्रेन में भी यात्री कम कीमत में घर जैसा खाना खा सके. अब बढ़ती महंगाई के साथ रेलवे ने भी जनता खाने की कीमतों में वृद्धि कर दी है. पहले रेलवे यात्रियों को 15 रुपए में जनता खाना मिलता था जिसमे सात पूड़ी, सब्जी और अचार मिलता था. अब जनता खाने की कीमत को ₹5 बढ़ा दिया गया है.
अब पैकेट में बेचा जाएगा खाना
अब इस खाने के लिए यात्रियों को 15 की जगह ₹20 देने होंगे. इसके साथ ही खाने का वजन भी कम किया गया है. पहले जो 350 ग्राम मिलता था वो 337 ग्राम ही रहेगा. रेलवे इस सुविधा को और बेहतर करने के लिए अब खाने के पैकेट को कोच में बेचेगा. इसके लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है. रेलवे की ओर से जनता खाने में दो तरह का खाना दिया जाता है. जनरल कोच में मिलने वाले खाने में यात्रियों को 20 रुपए में सात पूड़ी, सब्जी और अचार मिलता है वही 50 रुपए में खाने के साथ एक स्थानीय मिठाई भी दी जाएगी. 200 मिलीमीटर पानी के लिए यात्रियों को ₹3 देने होंगे.
यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध करवाना रेलवे का लक्ष्य
जनता खाना शुरू करने के पीछे रेलवे का लक्ष्य है कि यात्रियों को सस्ता खाना मुहैया करवाया जाए. वैसे तो यह योजना काफी पुरानी है यूं तो ये योजना काफी पुरानी है, लेकिन आज भी जारी है. आपको बता दें कि फ़िलहाल जनता खाना केवल ऐसे स्टॉल पर दिया जाता है जहां पका हुआ खाना तैयार होता है, पर अब डिब्बा बंद खाना दिया जाएगा.