इंडियन रेलवे

Indian Railway: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब भगवा रंग में होगी देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत

नई दिल्ली, Indian Railway :- भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत देश में चलने वाली पहली Semi High Speed Train वंदे भारत अब भगवा रंग में पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी. बता दे कि पहले इस ट्रेन में 16 डिब्बे होने वाले थे, अब इसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. इसके साथ ही Next Year मार्च के महीने में इसमें स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे. बता दें कि देश में 200 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेने तैयार की जा रही है. सबसे ज्यादा ट्रेनिंग महाराष्ट्र लातूर स्थित रेल कोच फैक्ट्री मे तैयार होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

vande bharat

अभी तक देश को मिल चुकी है 30 वंदे भारत ट्रेने 

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली आदि मे भी स्लीपर डिब्बे तैयार किए जाएंगे. बता दें कि मौजूदा समय में वंदे भारत चेयरकार में ही चल रही है. New Look देने के साथ ही इसमें स्लीपर कोच भी ऐड कर दिए जाएंगे. वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार विभिन्न रूटों पर चलाया जा रहा है, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलेंगी तो उनका रूट भी काफी लंबा होगा. अभी तक 30 वंदे भारत ट्रेन चेन्नई में तैयार की जा चुकी है, इनमें से 29 वंदे ट्रेनें तो पटरी पर दौड़ लगाती हुई दिखाई दे रही है.

इस प्रकार तैयार की जाएगी बची हुई वंदे भारत ट्रेने 

सबसे पहले वंदे भारत ट्रेनों को आईसीएफ चेन्नई में ही तैयार किया गया था. इसके बाद सभी कोच फैक्ट्रीयो में इसका डिजाइन भेजा गया और वहां से अप्रूवल के बाद इस डिजाइन में सभी ट्रेनें तैयार की जा रही है. महाराष्ट्र के लातूर में स्लीपर की 120, आईसीएफ चेन्नई में 90, कोच पंजाब कपूरथला स्थित फैक्ट्री में चेयरकार 16 और रायबरेली की मॉडन कोच फैक्ट्री में चेयरकार की 9 ट्रैने तैयार की जाएगी.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button