Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेन में भी मिलेगी स्विग्गी से फूड डिलीवरी
नई दिल्ली, Indian Railway :- ट्रेन का सफर करते समय यदि गरम – गरम खाना मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है. हालांकि, चलती ट्रेन में लोगों की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. ट्रेन की पैंटी कार में मिलने वाले खाने में वह बात नहीं होती है, परंतु अब आप चलती ट्रेन में भी यम्मी टेस्टी – खाने का लुफ्त उठा सकेंगे. जी हां अब आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्स ‘स्विग्गी’ (Online Food Delivery Apps ‘Swiggy’) के साथ डील कर ली है. अब आप चलती ट्रेन में भी स्विग्गी से खाना आर्डर कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने की स्विग्गी से डील
आईआरसीटीसी ने फूड ऑर्डरिंग तथा डिलीवरी ऐप स्विग्गी के साथ डील की है. अब स्विग्गी ट्रेन में भी फूड डिलीवरी का काम करेगी. वर्तमान समय में यह सर्विस (Service) बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा तथा विशाखापट्टनम के रेलवे स्टेशन पर शुरू की जा रही है. इसके बाद आप ट्रेन में सफर करते दौरान आसानी से ई – कैटरिंग पोर्टल के जरिए स्विग्गी पर खाना आर्डर कर सकेंगे.
ऐसे आप तक पहुंचेगा ऑर्डर
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी कैटरिंग पोर्टल पर जाकर अपना पीएनआर (PNR) करना है.
- इसके बाद लिस्ट में आ रहे आउटलेट्स में से किसी एक को चुने.
- अब अपनी पसंद का खाना ऑर्डर करें
- पेमेंट के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी किसी भी ऑप्शन (Option) को सेलेक्ट (Select) कर सकते हैं.
जोमैटो से डील
आईआरसीटीसी ने ट्रेन में फ़ूड डिलीवरी के लिए पहले जोमैटो के साथ भी डील की थी. जोमैटो के साथ हुई इस डील के अंतर्गत दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ तथा वाराणसी समेत कुछ सिलेक्टेड (Selected) रेलवे स्टेशन पर इसकी सर्विस मिल रही है. अनुमान है कि आईआरसीटीसी जल्द ही इन सर्विसेज का विस्तार करेगी .