Indian Railway: रेल यात्रियों के आई बड़ी खुशखबरी, अब नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां
नई दिल्ली :- हमारे देश में रेल यात्रा को सबसे सुगम और सरल माना जाता है. देश की ज्यादातर जनता रेल से ही सफर करना पसंद करती हैं. एक तो रेल का सफर काफी आरामदायक होता है और उसी के साथ-साथ यह काफी किफायती भी होता है. Railway की तरफ से एक और बड़ा फैसला किया गया है. रेलवे की ओर से रेलयात्रियों की सुविधा व अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है.
10 रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव
इन स्पेशल रेलगाड़ियों का ठहराव दिल्ली, पंजाब व हरियाणा राज्य के कुल दस रेलवे स्टेशनों पर अप-डाउन में होगा. 04085/04086 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी कुल 4 फेरे करेगी. यह स्पेशल रेलगाडी वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली होने जा रही है और यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं०, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) पर दोनों दिशाओ में ठहरेगी.
इस प्रकार रहेगा Time Table
रेल अधिकारियों के मुताबिक , 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22 दिसंबर तथा 29 December को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24 दिसंबर तथा 31 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.25 बजे New Delhi पहुंच जाएगी.