Indian Railway: हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों को रेलवे की बड़ी खुशखबरी, अब कावड़ियों को मिलेगी यह सुविधा
नई दिल्ली, Indian Railway :- सावन का महीना शुरु हो चुका है सावन के महीने के साथ ही हरिद्वार से कावड़ लाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. सावन महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं, जिस वजह से हरिद्वार में काफी भीड़ हो जाती हैं. ऐसे में बहुत सारे श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो सावन के महीने में गंगा स्नान करने के लिए ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचतेेे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण Train में भीड़भाड़ अधिक रहती है. जिस वजह से श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी सावन महीने में हरिद्वार जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Railway की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है.
Railway ने चलाई स्पेशल ट्रेने
भारतीय रेलवे ने हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेला 2023 को देखते हुए Special ट्रेनों का संचालन करने और ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. NR ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 July 2023 तक हरिद्वार में कांवड़ मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसे ध्यान में रखते हुए हरिद्वार- मुरादाबाद- लक्सर तक ट्रेनों की यात्रा बढ़ा दी गई है. जोनल रेलवे ने दो ट्रेनों का संचालन हरिद्वार तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं. पहली Train 04465/04466 दिल्ली- शामली- दिल्ली डेमू और दूसरी ट्रैन 04403/04404 दिल्ली- सहारनपुर- दिल्ली डेमू तक संचालन किया जाएगा. दोनों ही ट्रेनें 5:55 बजे और 6:25 बजे तक 6 स्टेशनों को पार करते हुए हरिद्वार पहुंचेगी.
दिल्ली- सहारनपुर- दिल्ली डेमू ट्रैन संख्या 04403/04404
यह ट्रेन दिल्ली से 16:25 बजे से चलकर सहारनपुर, रूड़की, ज्वालापुर Railway स्टेशन को पार करते हुए 22:50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन वापसी दिल्ली के लिए दोपहर 2:00 बजे से चलकर शाम 8:45 बजे तक दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा दिल्ली- शामली- दिल्ली डेमू गाड़ी संख्या 04465/04466 दिल्ली से 20:00 बजे रवाना होगी और शामली, थाना भवन, रामपुर मनिहारान, रुड़की, ज्वालापुर स्टेशन को पार करते हुए 1:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी के लिए हरिद्वार से 2:40 बजे रवाना होगी और 8:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इन ट्रेनो को 2 मिनट के लिए दिया गया एक्स्ट्रा स्टॉपेज
- 14113 सूबेदारगंज- देहरादून Express
- 14309 उज्जैन- देहरादून Express
- 14317 इंदौर- देहरादून Express
- 19565 ओखा- देहरादून Express
- 22659 कोचुवेली- योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट Express
- 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- ऋषिकेश हेमकुंट Express
- 14888 बाडमेर- ऋषिकेश Express
- 04303 बरेली- दिल्ली Express
- 14114 देहरादून- सूबेदारगंज Express
- 14310 देहरादून- उज्जैन Express
- 14318 देहरादून- इंदौर Express
- 19566 देहरादून- ओखा Express
- 22600 योग नगरी ऋषिकेश- कोचुवेली सुपरफास्ट Express
- 14609 ऋषिकेश- श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंट Express
- 14887 ऋषिकेश- बाड़मेर Express
- 04304 दिल्ली- बरेली स्पेशल