Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railway: हरियाणा के हजारों यात्रियों को भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, इन आठ ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

रेवाड़ी, Indian Railway :- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग लगातार प्रयासरत रहता है. इतना ही नहीं रेलवे विभाग के द्वारा पूरे देश में Railway का जाल बिछाया जा रहा है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा में चलने वाली 8 ट्रेनो के डिब्बो में बढ़ोतरी की है. 1 December से ट्रेनों में डिब्बो की संख्या बढ़ा दी जाएगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा रहेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train

इन गाड़ियों में लगेंगे नए डिब्बे 

गाड़ी संख्या 20473/20474 दिल्ली- सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक और उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक द कैंडल स्लीपर और एक साधारण श्रेणी के डिब्बे के बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा बीकानेर-दिल्ली- सराय बीकानेर ट्रेन बीकानेर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22471/22472 मैं 2 सेकंड स्लीपर और एक साधारण श्रेणी के डिब्बे की वृद्धि की जाएगी.

इन ट्रेनों में भी होगी डिब्बो की बढ़ोतरी 

इसके अलावा बाड़मेर- दिल्ली- बाड़मेर ट्रेन संख्या 20487/20488 4 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बाड़मेर से और दिल्ली से 5 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 1 फर्स्ट एसी व 2 सेकंड स्लीपर श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है. इसके अलावा अजमेर- दिल्ली- सराय रोहिल्ला- अजमेर जनशताब्दी ट्रेन 12065/12066 गाड़ी संख्या 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 1 वातानूकुलित कुर्सीयान और 2 सेकंड कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बो में डिब्बो की जाएगी.

गाड़ी संख्या 19701/19702 को भी मिलेंगे नए डिब्बे 

इसके अलावा दिल्ली-जयपुर- कैंट- जयपुर गाड़ी संख्या 19701/19702 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जयपुर से और 3 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक दिल्ली से एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली कैंट- भटिंडा- दिल्ली कैंट ट्रेन संख्या 20409/204010 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे में बढ़ोतरी की जाएगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button