Indian Railway: कभी भी ऐसे कैंसिल न करे ट्रेन टिकट, रिफंड मे नहीं मिलेगी एक भी फूटी कौड़ी
नई दिल्ली, Indian Railway :- आज के समय में सबसे अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित सफर ट्रेन का माना जाता है. ट्रेन के माध्यम से आप कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं साथ ही आप किराए की भी बचत कर सकते हैं. Train का सफर ज्यादा सुविधाजनक होने के कारण प्रतिदिन लाखों यात्री Railway से सफर करते हैं. Indian Railway यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रकार के अधिकार भी देता है जिनका प्रयोग यात्री आवश्यकता पड़ने पर कर सकता है. आइए रेलवे द्वारा दिए जाने वाले एक खास अधिकार के बारे में जानते हैं जिसका कुछ आम नागरिकों को पता नहीं होता.
इस तरह मिलेगा रिफंड का लाभ
जिन यात्रियों को लंबे रूटों के लिए यात्रा करनी होती है, वे यात्री पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा लेते हैं. क्या आपको पता है अगर किसी कारणवश आपका जाना Cancel हो जाए और आपको टिकट कैंसिल करानी पड़ जाए तो आपको कितना रिफंड मिलेगा. आइए Train के रिफंड के बारे में Detail से जानते हैं. अगर आप Ticket Online बुक करवाते हैं और ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट को कैंसिल करते हैं तो जिस भी अकाउंट से आपने टिकट की Payment की थी उसी Account में कैंसिलेशन चार्ज काटकर आपका Refund कर दिया जाता है.
इन टिकटों पर नहीं मिलता रिफंड का लाभ
जानकारी के लिए बता दें कि अलग- अलग टिकट के लिए अलग- अलग Rules होते है. कुछ Ticket ऐसी भी होती हैं जिसमें आपको कोई रिफंड नहीं मिलता. यदि आपकी Ticket कंफर्म है और अचानक से आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े तो टिकट कैंसिलेशन का पूरा- पूरा ध्यान रखना पड़ता है. Indian Railway द्वारा जारी नियमानुसार Confirm Ticket को कैंसिलेशन के दौरान Timing का खास ध्यान रखा जाता है. यदि Train कन्फर्म है और ट्रैन के शेड्यूल्ड डिपार्चर Time से 4 घंटे पहले Ticket कैंसिल नहीं करवा पाते तो आपको कोई Refund नहीं मिलेगा. इसके अलावा टिकट का चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करवाते है तो भी रिफंड नहीं मिलता.
कैंसिलेशन चार्ज काट कर दिया जाता है रिफंड
इसके अलावा यदि आप Current में टिकट लेते है और वो टिकट Confirm है, तो ऐसे में टिकट कैंसिल करवाने पर भी आपको रिफंड का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा यदि आपका टिकट चार्ट बनने के बाद भी RAC और वेटिंग लिस्ट में है, और आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले तक अपना टिकट कैंसिल कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में स्लीपर क्लास में 60 रूपये कैंसिलेशन चार्ज और AC क्लास में 65 रूपये कैंसिलेशन चार्ज दिया जाता है. जबकि शेष रूपये रिफंड कर दिए जाते हैं.