Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, अब देश भर के सभी स्टेशनों पर मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा
नई दिल्ली, Indian Railway :- भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे से यात्रा करता है. Railway की तरफ से भी अपने यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसी दिशा में समय- समय पर नई सुविधाएं यात्रियों के लिए शुरू की जाती है. अब रेल मंत्रालय की तरफ से Railway Stations को नया रूप देने और ट्रेनों का संचालन बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. जल्द यात्रियों को सुविधाओं का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
यात्रियों को जल्द मिलेगी यह सुविधा
रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूरे देश के बड़े से छोटे Railway Stations के हर प्लेटफार्म पर वाटर बूथ बनाए जाएंगे. इसे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. वही रेलवे प्रशासन की तरफ से उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनों को इस संबंध में पत्र भी भेज दिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि जल्द से जल्द सभी रेलवे स्टेशनों के प्रत्येक प्लेटफार्म पर वोटर बूथ बनाए जाए. शुद्ध ठंडे जल के यह वाटर बूथ प्लेटफार्म पर दोनों तरफ से Open होंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आसानी से पानी उपलब्ध होगा.
सभी जोनों को भेजे गए पत्र
रेलवे बोर्ड डायरेक्टर जीएस- एसडी माताबर सिंह ने 21 जून को सभी जोनों को प्रस्ताव पत्र भेज दिया हैं. इन पत्रों में रेल व ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ का हवाला देते हुए कहा गया है कि जरूरी है कि हर प्लेटफार्म पर वोटर बूथ की Location इस प्रकार रखी जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के स्लीपर और जनरल कोच उनके सामने रुके. इससे यात्रियों को Train के कोच से उतरकर पानी पीने में काफी सुविधा होगी.
यात्रियों की तरफ से भी लगातार किए जा रहे थे ट्वीट
जोनल रेलवे में पत्र आने के बाद सभी मंडलों में वोटर बूथ बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. रोजाना रेल में सफर करने वाले यात्रियों की तरफ से भी पानी की कमी को लेकर बहुत सारे Tweet किए जा रहे थे. इस पर संज्ञान लेते हुए वोटर बूथ लगाने के आदेश जारी कर दिए गए है. रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद यात्रियों की कुछ हद तक परेशानी अवश्य ही कम होगी. मौजूदा समय में बड़े रेलवे स्टेशनों पर Railway की तरफ से पानी के अच्छे इंतजाम किए गए हैं. कई रेलवे स्टेशनों पर तो प्लेटफार्म नंबर एक पर ही पानी मिल जाता है.