Indian Railway News: इंडियन रेलवे का नया रूल बनेगा जी का झंझाल, अब ट्रेन से रात उतरे और सुबह तक स्टेशन पर रुकना है तो लेना होगा प्लेटफार्म टिकट
नई दिल्ली :- भारतीय रेलवे ने लोगों के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना तो आसान किया ही है इसके साथ ही रेलवे बहुत ही सस्ता परिवहन का साधन भी है. लाखों भारतीय रोजाना भारतीय रेलवे से सफर करते हैं. आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. यदि आप भी रेलवे से Booking करा लेते हैं, परंतु आपकी Train किसी कारणों से लेट हो जाती है तो उस स्थिति में यह नियम आपके बहुत काम के हो सकते है.
रात को Station पर उतर कर क्या करें
आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आपकी ट्रेन आपको रात के समय Destination पर पहुंचाती है तो क्या आप रात भर Railway Station पर रुक सकते हैं ? यदि आप उस स्टेशन पर रात भर रुक सकते हैं तो उसके लिए क्या नियम है, क्या इसके लिए आपको Platform Ticket लेना होगा? इस सभी के बारे में हम आज आपको जानकारी देंगे.
बिना Platform Ticket कैसे रहे स्टेशन पर
चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि आप किसी Train से Station पर रात के 2:00 बजे उतरे हैं और सुबह होने तक आपको Station पर ही इंतजार करना है, तो क्या आपको Platform टिकट खरीदना पड़ेगा? जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मामले में आपको प्लेटफार्म टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस स्थित में केवल आपके पास आपकी पिछली यात्रा का टिकट होना जरूरी है, ताकि कोई भी जरूरत पड़ने पर आप उसे दिखा सके.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Waiting Room में करे सुबह का इंतजार
रात में Train से उतरने के बाद Public Transport का Wait करना या कहीं और जाना यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. अतः यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देर रात Train की यात्रा पूरी करने के बाद Railway Station पर ही सुबह का इंतजार करने की Permission भारतीय रेलवे द्वारा दी गई है. Railway Station पर यात्रियों के ठहरने के लिए भारतीय रेलवे ने Waiting Room भी बनाए हैं. इसके लिए आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मियों से बात कर सकते हैं. Waiting Room में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है.