Indian Railway: अब रेलवे स्टेशन पर मिलेंगे ये सब आइटम, आप भी इस प्रकार खोल सकते है आपकी खुद की दुकान
फरीदाबाद, Indian Railway :- देश के रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की स्कीम को लांच कर दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मंगलवार को इस स्कीम को लांच किया गया. फरीदाबाद, न्यू टाउन बल्लभगढ़ व पलवल स्टेशन पर भी यह स्कीम शुरू हो चुकी है. इस स्कीम के बाद अब आपको फरीदाबाद स्टेशन पर बेकरी प्रोडक्ट यानी कि केक, बिस्किट, कुकीज आदि भी मिलने वाले हैं. वही पलवल में भी अचार का स्टॉल लगाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की रेलवे स्टेशन को लेकर यह नई स्कीम
इस योजना की शुरुआत को लेकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा भी मौजूद रहे थे. इस स्कीम के जरिए बीपीएल कार्ड धारको को रेलवे स्टेशन पर स्टॉक उपलब्ध करवाए जाएंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आवेदक को 30 दिन के लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. वही रेलवे की तरफ से स्टॉल एक महीने के लिए एक ही व्यक्ति को दी जाएगी, इसके बाद किसी अन्य व्यक्ति को स्टॉल उपलब्ध करवाई जाएगी.
इस प्रकार इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
अभी फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर गांधी कॉलोनी निवासी शरीफ कुरैशी को स्टॉल मिला है, उन्होंने यहां बेकरी उत्पाद बेचने भी शुरू कर दिए हैं. वही न्यू टाउन और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टाल शुरू नहीं हो पाए हैं, कोई स्टॉल लेने का इच्छुक ही दिखाई नहीं दे रहा है. इच्छुक उम्मीदवार तीनों रेलवे स्टेशनों पर जाकर आवेदन कर सकता है. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर अखिलेश की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर इस लॉन्चिंग के उपलक्ष में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
यह सच में बड़ी खुशखबरी है! भारतीय रेलवे द्वारा लाई गई यह नई सुविधा हमारे यात्रा अनुभव को और भी सुखद बनाएगी। स्टेशन पर उपलब्ध सभी आवश्यक वस्तुओं का संग्रह होना, और यहाँ अपनी दुकान खोलने का मौका – यह सचमुच ही हमारे लिए एक नया समृद्धि का संकेत है। बेहतरीन पहल है, इससे न केवल हमें अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी, बल्कि यह नया अवसर हमें आत्मनिर्भरता की दिशा में भी आगे बढ़ने का मार्ग प्रदान करेगा। धन्यवाद भारतीय रेलवे को, यह वास्तव में हमारी यात्रा को और भी सरल और सुखद बनाए रखने के लिए। 🚆✨