Indian Railway: अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन, दस हजार से ज्यादा यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
बहादुरगढ़, Indian Railway :- देश का आज शायद ही कोई कोना ऐसा होगा जहां तक भारतीय रेलवे की पहुंच ना हो. समय के साथ- साथ भारतीय रेलवे का विस्तारीकरण भी होता जा रहा है. भारतीय Railway में आज करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं. सबसे आरामदायक और सबसे सुविधाजनक सफर Train का ही माना जाता है. अमृत भारत योजना के तहत देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत दिल्ली, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा.
एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
भारतीय रेलवे ने बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को Airport की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इस रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित नए भवन की 3D तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर Airport की भांति सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. बहादुरगढ़ रेलवे Station के दोनों प्लेटफार्म पर बनें वेटिंग एरिया शेड को बड़ा किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लाइन के दोनों तरफ Ticket काउंटर बनाए जाएंगे.
10,000 से अधिक यात्री करते हैं प्रतिदिन यात्रा
वर्ष 1932 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगता बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हुआ था. इस रेलवे Station से प्रतिदिन 10 हजार के करीब यात्री सफर करते हैं. इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 60 से 70 माल गाड़ियां गुजरती है, जबकि 22 एक्सप्रेस ट्रेन और 56 पैसेंजर ट्रेन इस स्टेशन से गुजरती हैं. बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का प्रस्तावित नया निर्माण भवन 6 August से शुरू किया जाएगा. बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाएगा.
वाहनों को खड़ा करने के लिए की जाएगी पार्किंग की सुविधा
रेलवे स्टेशन पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी और एक एक वातानुकूलित Waiting हॉल बनाए जाने की भी योजना है. इसके अलावा GRP थाने को शिफ्ट करके रेलवे स्टेशन को ओर ज्यादा आकर्षक बनाए जाने की योजना है. बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के नए प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ करने झज्जर जिले के डीसी कैप्टन सिंह शक्ति और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा पहुंचेंगे. रेलवे स्टेशन के कायाकल्प होने से यात्रियों काफी सुविधा मिलेगी.