Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railway: अब शादी या घूमने के लिए ऐसे बुक करें रेलवे का पूरा डिब्बा, मिनटों में हो जाएगा सारा काम

नई दिल्ली, Indian Railway  :- जब भी पूरी Family ट्रेन में कहीं एक साथ जाने का सोचती है तो सबसे ज्यादा दिक्कतें आती हैं Reservation में. सीट का एक साथ न हो पाना, कही समान के खो जाने का डर बना रहता है तो कही चोरी हो जाने की चिंता सताती रहती है. अब आपका कोई Destination Wedding या फिर कहीं परिवार के साथ घूमने जाने का मन होता है तो बिना किसी Tension के पूरा Coach बुक करवा सकते हैं. इसके लिए IRCTC की तरफ से FTR की सुविधा प्रदान को गई है. जिसके माध्यम से अब आप पूरा कोच या फिर आप चाहें तो पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 3

रिजर्वेशन के लिए आपको कैसे क्या करना होगा

सबसे पहले आप Book करने के लिए https://www.ftr.irctc.co.in/ftr/ की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें. अब इसके बाद सबसे पहले आपको User ID और अपना Password Create करना होगा. उसके बाद आपको कोच या
ट्रेन Book करने का Option मिलेगा. अब यहां आप अपनी सुविधा के अनुसार आपको जो भी बुक करना है वो Select करके Tick करें. अब आपको अपनी Journey की Details डालनी होगी जैसे यात्रा की Date और कौन सा कोच बुक करना यानी (कोच टाइप) इत्यादि. अब Last Option में Payment का पेज खुलने पर आपको Payment करनी होगी जिससे आपका कोच या ट्रेन बुक हो जाएगी.

बुकिंग करते वक्त इन नियमों का रखें ध्यान

आप कोच बुक करने जा रहे हैं या फिर पूरी ट्रेन मगर Booking करने से पहले आपको इनके बारे में कुछ जरूरी नियमों की जानकारी लेना आवश्यक है. एक तो ये कि आप अपने पूरे परिवार या ग्रुप के लिए कौन सी Class या कोच बुक करने जा रहे हैं जैसे AC फर्स्ट क्लास, AC 2- टियर, AC 3-टियर, AC 2 कम 3 टियर, AC चेयर कार या फिर स्लीपर आप इनमे से कोई भी कोच बुक कर सकते है. लेकिन रेल के नियमानुसार अगर आप एक पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो आपको कुल किराए से 30 से 35 फीसदी ज्यादा किराया भरना होगा.

सिक्योरिटी के लिए भरना होगा इतना अमाउंट

इसके साथ Rule के हिसाब से Security भी जमा करानी होगी जो आपको यात्रा के बाद Return मिल जायेगा. कहने का मतलब ये है कि आपको एक कोच बुक करवाने के लिए 50000 तक का Amount भरना होगा और अगर आप पूरी ट्रेन बुक करवाना चाहते हैं तो फिर आपका Total खर्च 9 लाख तक का आयेगा. यह Reservation आप यात्रा के 30 दिन पहले से लेकर 6 महीने पहले तक कभी भी करवा सकते हैं. अगर किसी कारणवश आप Booking Cancel करना चाहते हैं तो आप इसे रद्द भी कर सकते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button