Indian Railway: अब कश्मीर में उड़ान भरेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 20 फरवरी को मोदी दिखांएगे हरी झंडी
नई दिल्ली :- यदि आप भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. रेलवे की तरफ से यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 20 फरवरी को कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि घाटी में बनिहाल से संगलदान तक 48 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रेलिंग की भी शुरुआत करेंगे. साल 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इलाके में पहली बार पब्लिकली किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.
2000 बड़े प्रोजेक्ट को मिलेंगी मंजूरी
रेलवे के अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रेलवे घाटी में क्लीन फ्यूल पर चलने वाली ट्रेन अब इतिहास में शामिल होने वाली है. एक ही बार में तकरीबन 2000 प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है, इसके लिए एक बड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. वही 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को रीवेम्प भी किया जाना है. रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है.
यात्रियों को मिलेगा पहले से बेहतर सुविधा का लाभ
May और June के महीने में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से भी कुछ प्रमुख कामों को लेकर घोषणा की जा सकती है. रेलवे के अधिकारियों की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही श्रीनगर से जम्मू तक इस ट्रेन का संचालन भी शुरू किया जा सकता है. इसके साथ ही घाटी को ट्रेन से जोड़ने का सरकार का पुराना वादा भी अब पूरा होने की कगार पर है.
नॉनस्टॉप ट्रेन सर्विस
अधिकारियों की तरफ से बताया गया की दुग्गा और रियासी के बीच 18 किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरा हो गया है, परंतु जब तक दोनों तरफ के हिस्सों का काम कंप्लीट नहीं होता तब तक यहां पर ट्रेन का संचालन नहीं किया जा सकता. वही एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि इस साल जुलाई और अगस्त के महीने तक जम्मू और कश्मीर के बीच नॉनस्टॉप ट्रेन की सर्विस यहां के लोगों को मिलने वाली है. अभी 138 किलोमीटर लंबे बारामूला बनिहाल क्षेत्र पर भी डीजल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. नई रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्री बारामूला से संगलदान तक ट्रेन में आसानी से सफर कर पाएंगे.