Indian Railway: अब नपेंगे देर से आने और जल्दी जाने वाले ये सरकारी कर्मचारी, पगार पर चलेगी कैंची
नई दिल्ली, Indian Railway :- यदि आप भी रेलवे में नौकरी करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. रेलवे को पिछले काफी दिनों से कर्मचारियों के ड्यूटी पर लेट आने की शिकायतें मिल रही थी. अब भारतीय Railway की तरफ से इन कर्मचारियों के लिए सख्त चेतावनी जारी की गई है. अगर कोई भी कर्मचारी अब देर से आएगा और जल्दी काम से चला जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
रेलवे ने जारी की कर्मचारियों के लिए सख्त चेतावनी
आदेश में कर्मचारियों से कहा गया है कि वह सुबह 9:00 बजे तक Office आ जाए, नहीं तो आधे दिन की कैजुअल लीव लगा दी जाएगी. इस वजह से उनकी Salary में भी कटौती होगी. रेलवे की तरफ से अधिकारियों को समय पर Office आने की चेतावनी जारी की गई है. इस महीने की शुरुआत से ही इन आदेशों को भी लागू कर दिया गया था.
समय पर ऑफिस आने वालों की संख्या में आई कमी
रेलवे बोर्ड ने देखा है कि समय पर ऑफिस आने वाले कर्मचारी अधिकारियों और स्टाफ दोनों के प्रतिशत में काफी गिरावट आई है. जिससे प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है. साल 2014 में भी बोर्ड ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायतें सामने आती थी, जिस वजह से बायोमेट्रिक प्रणाली को लागू किया गया था. Department की तरफ से अधिकारियों और कार्यकारी निर्देशको को उनके अधीन काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
सभी कर्मचारी समय पर पहुंचे ऑफिस
Office में आने का समय सामान्य सभी दिनों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होता है और दोपहर 1:00 से 1:30 तक आधे घंटे का लंच टाइम दिया जाता है. ऑफिस के सभी अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे प्रात 9:00 बजे अपनी सीट पर अर्थात् समय पर कार्यस्थल पर पहुंच जाए. अब यदि कोई भी कर्मचारी देरी से आएगा, तो उसका आधे दिन का वेतन काट लिया जाएगा.