Indian Railway: अब महिलाएं बिना टिकट भी कर सकती हैं ट्रेन से यात्रा, नियमों में हुआ अहम बदलाव
नई दिल्ली,Indian Railway :- भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर उन्हें नए नए तरह के Service प्रदान करता रहता है. भारत में यात्री सबसे ज्यादा Train से सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में यह इंडियन रेलवे की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपनी यात्रियों को अच्छा अनुभव दें. इंडियन रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजंस और महिलाओं को भी विशेष प्रकार की सर्विस उपलब्ध करवाई जाती है.
बिना टिकट ट्रेन में कर सकते हैं यात्रा
हर दिन ट्रेन में करोड़ों यात्री सवार होते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. लेकिन अब औरतें ट्रेन में बिना टिकट सफर कर सकती हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. Indian Railway की ओर से महिलाओं के लिए खास सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं, जिसमें आप बिना Ticket भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के नियमों के अनुसार, यदि ट्रेन में सफर करने वाली किसी महिला के पास टिकट नहीं है तो उसको ट्रेन से नहीं उतारा जा सकता है.
रात में अकेली महिला को ट्रेन से नहीं उतार सकता टीटीई
कई बार देखा गया है कि महिला यात्री को जल्दी होती है जिसके चक्कर में वह बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में महिला को ट्रेन से उतारा नहीं जा सकता है. रेलवे ने इस तरह की स्थितियों के लिए कई फ्रेंडली नियम (Friendly Rules) तैयार किये हैं. भारतीय रेल के नियमों के अनुसार अगर कोई अकेली महिला या अकेला बच्चा रात के वक़्त ट्रेन में बिना टिकट के है तो टीटीई उसे ट्रेन से नहीं उतार सकता. ऐसा करने पर संबंधित महिला रेलवे Authority से उस व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.
यात्री क़ो जगाकर टिकट देखने की नहीं कर सकते मांग
भारतीय रेलवे महिला यात्रियों को कई तरह के अधिकार प्रदान करती है, जिनसे आप यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं को हल कर सकते हैं. रेलवे का एक और ऐसा Rule है जो यात्री फ्रेंडली है इसके अनुसार TTE आपको टिकट दिखाने के लिए रात में सोते वक्त जगा नहीं सकता. रेल के नियम के अनुसार रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यात्री के लिए सोने का वक्त होता हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
2 स्टेशनों तक आपकी खाली Seat किसी को नहीं दे सकता टीटीई
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं. फिलहाल तो इस प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि लंबी दूरी की लगभग सारी ट्रेनें Interconnected ही होती हैं. लेकिन यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है और कार या Bike से उसके अगले स्टॉप तक पहुंचते हैं तो भी TTE अगले 2 स्टेशनों तक आपकी खाली सीट किसी को नहीं दे सकता है.