Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नए ऐलान से झूम उठे यात्री, अब मिलेगी यह खास सुविधा
नई दिल्ली :- Indian Railway यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय – समय पर Trains तथा उनके निर्माण को लेकर कई अहम फैसले करता रहता है. वर्तमान समय में वंदे भारत एक्सप्रेस का काम तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि अगले 1 साल में Indian Railway के द्वारा 22 और वंदे भारत Trains का निर्माण टाटा स्टील से कराया जाएगा. भारतीय रेलवे की तरफ से इसे लेकर टाटा स्टील के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि आने वाले 2 सालों में रेलवे के द्वारा 200 और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है.
Indian Railway तथा टाटा स्टील के बीच MoU Sign
आपको बता दें कि Indian Railway ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए LHB कोच बनाने का ठेका टाटा स्टील को दिया है. Official जानकारी के अनुसार रेलवे 2024 की पहली तिमाही तक वंदे भारत ट्रेन के पहले Sleeper संस्करण को शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है. ऐसे में Train के निर्माण कार्य को गति देने के लिए भारतीय रेलवे तथा टाटा स्टील के बीच कई योजनाओं पर समझौता हुआ है. वंदे भारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास AC से लेकर 3 टियर कोच में लगने वाली सीटें टाटा स्टील Company की तरफ से ही तैयार की जाएंगी.
TATA स्टील को मिला ठेका
Indian Railwayकी तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एलएचबी कोच बनाने का ठेका टाटा स्टील को ही दिया गया है.आपको बता दें कि इसके तहत Panel, Window तथा रेल के Structure तैयार किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत करीब 145 करोड रुपए का Tender फिलहाल भारतीय Indian Railway ने वंदे भारत के रैको के Parts के निर्माण के लिए टाटा स्टील को दिया है. यह काम साल भर में पूरा किया जाना है. इस कंपनी को वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीट उपलब्ध कराने का Order भी दिया गया है.
145 करोड का आर्डर
टाटा स्टील के कंपोजिट डिवीजन ने वंदे भारत एक्सप्रेस की Setting System के लिए 145 करोड रुपए का Bulk Order प्राप्त किया है. Order मिलते ही टाटा कंपनी इस दिशा में काम करना शुरू कर चुकी है. आपको बता दें कि इस आर्डर में ट्रेन सेट में 16 कोचों के साथ 22 Train सेटो के लिए पूर्ण Setting System की आपूर्ति शामिल है.
ये है Design
इस संबंध में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट देबाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि इस ट्रेन की सीटें विशेष रूप से Design की गई है. जो 180 डिग्री तक घूम सकती है.आपको बता दें कि इन Seats में यात्रियों को विमान जैसी सुविधाएं दी गई है. यह भारत में पहली तरह की यात्री सुविधा है जिसे अगले 1 साल में निष्पादित कर दिया जाएगा.
Tata की हिस्सेदारी
मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील लगातार रेलवे में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने में लगा है. आपको बता दें कि रेलवे से समन्वय के लिए अधिकारियों की भी Posting की गई है. टाटा स्टील को मुंबई – अहमदाबाद कॉरीडोर में भी काम मिला है. टाटा स्टील ने Indian Railway से कारोबारी समन्वय बनाने के लिए टाटा मोटर्स के Deputy जीएम आराधना लाहिरी को टाटा स्किल्स में न्यू Material Business के रूप में नियुक्त किया है. अब से वही रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट के Execution का काम देखेंगे.