इंडियन रेलवे

Indian Railway: सीनियर सिटीजन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया तोहफा, अब ट्रेन में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली :- यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो Indian Railway की ओर से आपको अब कई नई सुविधाएं मिलेंगी. खासकर देश के सीनियर सिटीजंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने इसके लिए घोषणा कर दी है. रेलवे ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि विभाग की तरफ से हर दिन करीब 10,000 से भी ज्यादा ट्रेनें चलती है तथा इनमें देश के वरिष्ठ नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बड़ी जानकारी दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rail 4

अश्विनी वैष्णव का बयान

अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा है कि सीनियर सिटीजंस को ट्रेन में Confirm Lower Berth की सुविधा मिलती है. इसके लिए रेलवे में अलग से प्रोविजन है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री को लोअर बर्थ के लिए कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना होता है. रेलवे की ओर से इन यात्रियों को अपने आप ही Lower Berths दिया जाता है.

गर्भवती महिलाओं को मिलती है ये सुविधा

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सीनियर सिटीजंस के साथ- साथ 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला तथा गर्भवती महिलाओं के लिए स्लिपर कैटेगरी में फिक्स लोअर बर्थ रिजर्व है. इसके साथ ही AC के प्रत्येक कोच में 4 से 5 Lower Berth तथा 2 AC में प्रत्येक कोच में 3 से लेकर 4 लोअर बर्थ को निर्धारित किया गया है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

ट्रेन टिकट छूट

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसके अलावा ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा भी सीनियर सिटीजन दिव्यांगजन तथा महिला, जिन्हें सिस्टम में Upper Berth दी गई हो और अगर ट्रेन में कोई लोअर बर्थ खाली हो, तो उन्हें Lower Berth देने का प्रावधान बनाया गया है.

59 हजार करोड़ की सब्सिडी

आपको बता दें कि सरकार ने 2019-20 ने पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड रुपए की सब्सिडी दी थी. इसके साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 53 फ़ीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाता है. यह सब्सिडी सीनियर सिटीजंस में सभी नागरिकों को दी जाती है. इसके साथ ही रेलवे दिव्यांगजनों, छात्रों तथा रोगियों जैसी कई कैटेगरी में भी सब्सिडी देती है.

किसको कितना डिस्काउंट

रेलवे की तरफ से जारी की गई Report के अनुसार रेलवे पहले 60 साल या उससे ज्यादा आयु के पुरुषों को किराए में 40 फीसदी का Discount देती है. इसके साथ ही महिलाओं को मिलने वाली छूट की बात करें तो रेलवे 58 साल की उम्र से महिलाओं को 50 फीसदी की छूट देती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह छूट मेल, एक्सप्रेस, राजधानी समेत सभी तरह की Trains में दी जाती है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

7 कमेंट

    1. Absolutely correct. There is no need to tell a lie. Railway concession to senior citizens has been withdrawn by BJP government while in Congress regime it was very much there and senior citizens were given lower berths as well which unfortunately the BJP government is trying to take credit.

  1. Kon c railway ki bat ho rahi hai india ki jisme TT se lekar RPF tak janta ko lut raha hai, aur khud ka jeb bharta hai usi ka,koi chut nhi milta hai ,,

  2. सरकार झूठ बोलती है और आप वही छाप देती हो

  3. ये सब आंकड़े 2019 -20 और उस तक की सब्सिडी के बारे में है। कोमल तोमर जी अप्रैल 2023 में टिकिटों पर क्या सब्सिडी दी जा रही है ये बताइए। ये चोर सरकार सिर्फ मिडिल क्लास लोगों की जेब से पैसे निकालना जानती है और झूठे आंकड़े पेश करना ।

    1. Yesterday on 5th April 2023 I booked railway ticket but no 40%discount provided hense before too same experience. I am 66 yr old man

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button