Indian Railway: दिवाली पर रेलवे ने वैष्णो देवी स्टेशन पर शुरू किया रेस्टोरेंट, अब यात्री उठा पाएंगे शुद्ध भोजन का लाभ
नई दिल्ली, Indian Railway :- देश में नागरिकों को रेलवे से यात्रा करना काफी पसंद होता है. भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों में सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. वही Train से यात्रा करना सबसे आरामदायक और सस्ता भी रहता है. इतना ही नहीं अब से यात्रियों को Train. में खाने के लिए रेस्टोरेंट जैसा खाना भी मिलेगा. रेलवे ने जम्मू कश्मीर के कटड़ा रेलवे स्टेशन पर रेस्टोरेंट ऑन व्हिल्स और फूड ऑन व्हिल्स Concept के अंतर्गत रेलवे के एक पुराने डिब्बे में रेस्टोरेंट खोला है.
ट्रेन के डिब्बे में मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट खाना
इस रेस्टोरेंट में यात्रियों को तरह- तरह का स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा. 9 November 2023 को उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर मंडल में माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे Station ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. आधुनिक सजावट के साथ इस रेस्टोरेंट को तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों के लिए 24 घंटे खाने पीने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यात्री का जैसा मन करे वैसे चटपटे भोजनों का आनंद ले सकता है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान भूखा नहीं रहना पड़ेगा.
5 वर्ष के लिए शुरू किया गया कोच रेस्टोरेंट
यह कोच रेस्टोरेंट 5 वर्ष के लिए शुरू किया गया है. इस कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को बेहद किफायती दरों पर पसंदीदा व्यंजन उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को विभिन्न आधुनिक सुविधाएं जैसे फ्री वाई-फाई, आधुनिक सजावट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. रेस्टोरेंट में यात्री जितनी देर ठहरेगा उतनी देर फ्री वाई-फाई का लाभ उठा पाएगा. यहां पर बनाए जाने वाले स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजन लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे. यात्रियों को तो इससे फायदा होगा ही साथ में रेलवे का राजस्व बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी.