इंडियन रेलवे
Indian Railway: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इन पांच ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
नई दिल्ली :– Indian Railway की तरफ से लोगों की परेशानी को देखते हुए पांच ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बो की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. Indian Railway के इस फैसले के बाद यात्रियों को सफर करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होगी, ना ही उन्हें ज्यादा भीड़ का सामना करना पड़ेगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि Indian Railway की तरफ से बीकानेर- दिल्ली- सराय बीकानेर, दिल्ली सराय उदयपुर दिल्ली सराय, जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर एवं दिल्ली कैंट-भटिंडा- दिल्ली कैंट रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणीयो के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकिरण की तरफ से यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
इन पांच ट्रेनों के डिब्बो की संख्या में किया गया इजाफा
- गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा उदयपुर सिटी से 13.01.24 से 01.02.24 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी का ऐलान किया गया है.
- गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा दिल्ली सराय से 14.01.24 से 02.02.24 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी ऐलान किया गया है.
- गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिण्डा- दिल्ली कैंट रेलसेवा में 13.01.24 से 01.02.24 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी का फैसला किया गया है.
- गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 12.01.24 से 31.01.24 तक एवं दादर से दिनांक 13.01.24 से 01.02.24 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है
- गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट- जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 12.01.24 से 31.01.24 तक तथा दिल्ली कैंट से 14.01.24 से 02.02.24 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है