Indian Railway: पटरी पर केसरिया वंदे भारत ट्रेन ने भरी उड़ान, नीली ट्रेन से किये गए है ये नए बदलाव
नई दिल्ली, Indian Railway :- भारतीय रेलवे समय समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को विकसित करने में लगी हुई है. हाल ही में भारतीय रेलवे ने नई वंदे भारत ट्रेनो का निर्माण किया है. नई वंदे भारत Train में कई Features में बदलाव किया है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ऑरेंज ग्रे थीम पहली बार ट्रैक पर दौड़ती दिखाई देगी. नई वंदे भारत ट्रेन के कलर में भी Change कर दिया गया है. अब आपको एक अलग ही रंग रूप में वंदे भारत ट्रेन देखने को मिलेगी.
केसरिया रंग में दिखेगी नई वंदे भारत ट्रेन
पुरानी वंदे भारत ट्रेन नीले रंग की होती थी लेकिन नई वंदे भारत ट्रेन को Orange कलर में भारतीयों के सामने पेश किया जाएगा. नई बंदे भारत ट्रेन में पुरानी वंदे भारत ट्रेन की अपेक्षा 25 नए बदलाव किए गए हैं. नई ट्रेनों में कई नए सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी एनहासमेंट फीचर्स जोड़े गए हैं. यह ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. केसरिया रंग की नई ट्रेन को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है, हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि इसे किस रूट पर चलाया जाएगा.
25 रूटों पर चलाई जाएंगी 50 नई वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे Made- in- India सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधाओ को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. नई वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच और कंफर्टेबल रिक्लाइनिंग सीट्स दी गई है. इसके अलावा एग्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास के कोचो के लिए एक्सटेंडेड फुटरेस्ट भेज दिया गया है. फिलहाल भारतीय रेलवे के द्वारा 25 रूटों पर 50 नई वंदे भारत एक्सप्रेस Train चलाई जाएंगी.
नई वंदे भारत ट्रेन में किए गए 25 बदलाव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने July महीने में बताया था की नई वंदे भारत के 28वीं रेक का कलर केसरिया रहने वाला है. उन्होंने बताया था कि यह Colour देश के राष्ट्रीय झंडे से इंस्पायर्ड है. इसके अलावा यात्रियों सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें चार्जिंग पॉइंट से लेकर इंटीरियर और शौचालय की सीट से लेकर बैठने की सीट तक कुल 25 बदलाव किए हैं.