Indian Railway: ट्रेन का टिकट लेने के लिए लंबी लाइन का झझट खत्म, अब QR कोड स्कैन करते ही झट से मिलेगा टिकट
नई दिल्ली :- हमारे देश में रेल नेटवर्क काफी बड़ा है. रेलवे की सहायता से देश का कोना-कोना आपस में जुड़ा हुआ है. भारतीय नागरिकों को भी रेल यात्रा करना काफी सुगम लगता है. रेल से सफर करना सुविधाजनक तो होता ही है इसी के साथ-साथ यह किफायती भी होता है. Indian Railway की तरफ से भी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है.
रेलवे ने शुरू की नई पहल
यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे समय-समय पर नई नई Technology शामिल करता रहता है. इसी के चलते हाल ही में भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए ATVM ( Automatic Ticket Vending Machine) की शुरुआत की है. इस पहल से यात्रियों को टिकट काउंटर्स पर लंबी लाइन और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी.
28 स्टेशनों पर शुरू की गई नई सुविधा
वे अपने Smart Card या यूपीआई QR कोड (UPI QR Code) का इस्तेमाल करके आसानी से टिकट ले पाएंगे. इस सुविधा की शुरुआत लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित उत्तर रेलवे के 28 स्टेशनों पर की गई है. यह कदम रेलवे की सेवाओं को और अधिक यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. इस नए कदम ने जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों की समस्या सुलझा दी है.
सफर के दौरान बचेगा समय
अब वे QR कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल Device का इस्तेमाल करके बिना किसी हिचकिचाहट के टिकट ले सकते हैं. इससे सफर के दौरान आपका समय भी बचेगा और टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी. पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एटीवीएम के जरिये टिकट खरीदना न सिर्फ आसान है बल्कि यह टिकटिंग प्रक्रिया को और भी सुलभ बनाता है. यात्री चाहें तो खुद टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर की सहायता से भी टिकट खरीद सकते हैं.