Indian Railway: देश के इस राज्य में है केवल एक रेलवे स्टेशन, उसके बाद खत्म हो जाती हैं पटरियां
मिजोरम, Indian Railway:- भारत में रेल यात्रा को सबसे सरल और सुगम माना जाता है. हर दिन लाखों करोड़ो लोग रेल से सफर करते हैं. पूरी दुनिया में रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. Train का किराया भी काफी कम होता है और सफर भी आसानी से कट जाता है, इसीलिए लोग रेल से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं. वर्तमान समय में Rail Network भारत के सभी राज्यों में पहुंच चुका है. किसी किसी जगह तो एक से ज्यादा रेलवे स्टेशन भी है.
यहां पर है मात्र एक रेलवे स्टेशन
लेकिन क्या आपको एक ऐसी जगह के बारे में पता है जहां कुछ दूरी के बाद रेल की पटरियां खत्म हो जाती है और आगे की यात्रा लोगों को सड़क मार्ग से ही करनी पड़ती है. भारत के North East भाग में एक ऐसा राज्य है जहां केवल एक रेलवे स्टेशन है. जी हां हम बात कर रहे हैं मिजोरम की जहां केवल एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बइराबी रेलवे स्टेशन’ (Bairabi Railway Station) है. इसी रेलवे स्टेशन के माध्यम से मिजोरम अन्य राज्यों से Connect है.
2016 में किया गया था री- डिवेलपमेंट
यह रेलवे स्टेशन राज्य का एकमात्र रेलवे स्टेशन है फिर भी यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह स्टेशन बहुत ही छोटा स्टेशन हुआ करता था फिर 2016 में उसका Redevelopment किया गया. इसके साथ ही वहां पर कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई. बइराबी रेलवे स्टेशन का कोड BHRB है. इस स्टेशन पर 4 रेलवे ट्रैक और 3 प्लेटफॉर्म हैं. हालांकि अब मिजोरम में नया रेलवे स्टेशन बनाए जाने की तैयारियां चल रही है. मिजोरम में घने जंगल और पहाड़ियां है, जिसके चलते पटरियां बनाने में समस्या आती है.
दूसरे राज्यों से होगा बेहतर नेटवर्क
भारतीय रेलवे इस तरफ हरसंभव प्रयास कर रहा है. भारतीय रेलवे की तरफ से दूसरा रेलवे स्टेशन बनाने और पटरियों का आगे तक विस्तार करने के लिए Survey किया जा रहा है आगामी समय में वहां पर भी रेल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. यह फैसला मिजोरम के लिए भी अच्छा रहने वाला है क़्यूँकि Railway Station के बनने से अन्य राज्यों से मिजोरम की Connectivity बेहतर हो पाएगी.