Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railway: ये हैं भारत की सबसे बूढ़ी ट्रेनें, आपने भी कभी ना कभी जरूर किया होगा सफर

नई दिल्ली :- Indian Railway का इतिहास बहुत पुराना है. Railway की स्थापना 8 मई 1845 को की गई थी तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. आपको बता दें कि भारत में पहली रेल 16 अप्रैल 1853 में मुंबई के बोरीबंदर से थाणे तक चली थी. आज भारतीय रेलवे में बहुत सी ऐसी Trains है जो 150 साल से भी अधिक पुरानी है. यदि हम Technology के हिसाब से देखें तो वंदे भारत एक्सप्रेस कई Record बना रही है, परंतु पुरानी ट्रेनों की अपनी अलग ही विशेषताएं हुआ करती थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train railway

भारतीय रेलवे की पुरानी ट्रेन

पुरानी ट्रेनों की विशेषताओं को देखते हुए आज भी लोग उन ट्रेनों की तारीफें करते हैं. क्या आप जानते हैं कि हमारे देश की सबसे पुरानी Train कौन सी है तथा वह ट्रेन कहां से कहां तक चली थी? यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको देश की सबसे पुरानी पांच ट्रेनों के बारे में बताते हैं.

पंजाब मेल (1 जून 1912)

पंजाब मेल भारत की सबसे पुरानी तथा लंबी दूरी तय करने वाली Trains में से एक है. पहले इस ट्रेन को Punjab Limited के नाम से जाना जाता था, परंतु बाद में इसका नाम Change करके पंजाब मेल कर दिया गया. जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था तब इस ट्रेन को सबसे तेज ट्रेन होने का दर्जा हासिल था. इस ट्रेन का अधिकतर हिस्सा जीआईपी ट्रैक पर चलता था. यह ट्रेन इटारसी, आगरा, दिल्ली, अमृतसर और लोहारू से होती हुई छावनी तक जाती थी.

फ्रंटियर मेल (1 सितंबर 1928)

आपको बता दें कि फ्रंटियर मेल पंजाब मेल शुरू होने से लगभग 16 साल बाद चलाई गई थी. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद यह ट्रेन मुंबई से चलकर दिल्ली होते हुए अमृतसर जाती थी. सन 1996, सितंबर में फ्रंटियर मेल का नाम बदलकर Golden Temple Express कर दिया गया था. सन 1935 में इस ट्रेन में AC भी लगवाए गए थे. यह भारत की पहली ऐसी ट्रेन थी, जिसमें AC बोगी थी .

ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस (1 अप्रैल 1929)

Grand Trunk Express भी भारत की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन को ‘जीटी एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है. पहले यह Train पेशावर से मैंगलुरु तक चलती थी. ट्रेन को अपने पूरे सफर में लगभग 104 घंटे लगते थे. कुछ समय पश्चात इसकी Service को लाहौर- मेट्टूपलायम तक आगे बढ़ा दिया गया था.

मुंबई- पूना मेल (21 अप्रैल 1863)

मुंबई- पूना मेल, मुंबई पुणे के रास्ते पर चलने वाली भारत की Best Train थी. इस ट्रेन की शुरुआत सन 1869 में की गई थी. यह ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन थी.

कालका मेल (1 जनवरी 1866)

भारत की सबसे पुरानी ट्रेनों में से कालका मेल भी एक है. यह ट्रेन सन 1866 में 1 Up और 2 Down नंबर प्लेट के साथ ‘ईस्ट इंडिया रेलवे मेल’  के नाम से शुरू की गई थी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button