Indian Railway: इन रेलवे स्टेशन को बनाया जायेगा देश में सबसे बेहतरीन, होंगे एयरपोर्ट से भी ज्यादा खूबसूरत
नई दिल्ली :- भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा की गई है.पुनर्विकसित होने वाले स्टेशनों की कोई न कोई खासियत आवश्य है. रेल मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी Railway Stations को विकसित किया जा रहा है.
स्टेशनों पर दी जाएगी यह सुविधा
पुनर्विकसित किए जाने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम सुविधा तय की गई है, जिनमें Lift, Accelerator, Waiting Hall आदि शामिल होंगे. इसके लिए सभी स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है और जो स्टेशन बचे हुए हैं उन पर भी जल्द निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. आपको बता दे की इनमें सबसे अधिक Budget वाले तीन स्टेशन है. रेलवे के द्वारा इन तीन स्टेशनों को सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं, वे तीन Railway Station कौन से हैं.
No. 1 रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली को देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस Station पर Daily करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही होती है. इस रेलवे स्टेशन के लिए 2.2 लाख वर्ग मीटर का Area सुनिश्चित किया गया है. इस रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 4700 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए Enter और Exit के लिए प्रस्थान अलग – अलग होगा. स्टेशन परिसर में 6 मंजिला, दो सिग्नेचर गुबंद बनाई जाएगी. इन गुबंद की ऊंचाई जमीन से क्रमशः 80 मीटर और 60 मीटर होगी.
No.2 रेलवे स्टेशन
दूसरे नंबर पर सूरत का Railway Station आता है. इस स्टेशन पर अनुमानित 2700 करोड रुपए खर्च होने हैं. पुनर्निर्माण होने के बाद यह पूरा स्टेशन परिसर अंतरराष्ट्रीय सत्र के व्यापार केंद्र जैसा दिखने लगेगा. इसे Multi Modal Transport Hub के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे सिटी, बस टर्मिनल स्टेशन तथा मेट्रो को एकीकृत करके निर्बाध Connectivity प्रदान करेगा.
No. 3 रेलवे स्टेशन
तीसरे नंबर पर मुंबई का सीएसएमटी रेलवे स्टेशन आता है. इस Station पर लगभग 2500 करोड रुपए खर्च होने का पूर्वानुमान है. सूरत Railway Station पर Airport जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी.