Indian Railway: ये है भारत के सबसे बूढ़ा रेलवे स्टेशन, 166 साल के बाद आज भी है चकाचक
नई दिल्ली :- भारत में Indian Railway की शुरुआत अंग्रेजों के समय हुई थी. भारत में ट्रेन की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को लार्ड डलहौजी के द्वारा की गई थी. देश की पहली ट्रेन मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी. इस यात्रा की कुल दूरी 34 किलोमीटर थी. इस प्रकार भारत में लगभग 170 साल से रेलगाड़ी चल रही हैं. भारतीय रेलवे का इतिहास अपने आप में बहुत सारी रोचक कहानियां इकट्ठा किए हुए हैं.
आज भी चालू हालत में है 166 साल पहले बना रेलवे स्टेशन
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि 166 साल पहले बना एक रेलवे स्टेशन आज भी चल रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का रोयापुरम रेलवे स्टेशन जों भारतीय रेल का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. इसे साल 1856 में बनाया गया था. यह रेलवे स्टेशन भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है जो आज भी चल रहा है. रोयापुरम रेलवे स्टेशन को 28 जून, 1856 को तत्कालीन गवर्नर लॉर्ड हैरिस ने Main टर्मिनस के रूप में खोला था.
यहीं पर क्यों बनाया गया नया स्टेशन
इसके कुछ दिन बाद दक्षिण भारत में पहली रेलवे लाइन 1 जुलाई, 1856 को यातायात के लिए खुली थी. साल 1849 में मद्रास रेलवे कंपनी के पुनर्गठन के बाद दक्षिण भारत में एक नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना तैयार की गई थी. रोयापुरम में नया स्टेशन बनाने का निर्णय इसलिए हुआ क्योंकि यह Fort Saint जॉर्ज के पास ब्रिटिश व्यापारियों की एक बस्ती के नजदीक था. रोयापुरम रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन 1 जुलाई, 1856 को रवाना हुई. इस पहली यात्री ट्रेन ने रोयापुरम से वालजाह तक 97 किलोमीटर का सफर किया.
साल 2005 में हुई रेलवे स्टेशन के भवन की मरम्मत
इस ट्रेन को सिम्पसन एंड कंपनी ने बनाया था जिसमें लॉर्ड हैरिस और 300 यूरोपीय लोगों ने यात्रा की थी.रोयापुरम रेलवे स्टेशन 1922 तक मद्रास और दक्षिणी महरत्ता रेलवे का हैडक्वाटर भी रहा. इस रेलवे स्टेशन को आर्किटेक्चर विलियम एडेलपी ट्रेसी ने Design किया था. साल 2005 में भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन के भवन की मरम्मत करवाई . मरम्मत कार्यों के दौरान इसके मूल स्वरूस्प को बिल्कुल भी नहीं छेड़ा गया. आज भी यह रेलवे स्टेशन कार्यरत है. इस स्टेशन पर अब भी हर महीने 10 हजार से ज्यादा यात्री Train पकडते हैं.