Indian Railway: रेल में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं, भारतीय रेलवे ने बनाया ये सॉलिड प्लान
हिसार, Indian Railway :- यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो निश्चित रूप से आपको इस बारे में जानकारी होगी कि हमें ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट खरीदना होता है, परंतु इन सबके बावजूद भी कुछ यात्री ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं. ऐसे रेल यात्रियों के लिए बीकानेर रेल मंडल की तरफ से एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बिना Ticket और अनाधिकृत टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों की चेकिंग की गई. जानकारी देते हुए बताया गया कि बीकानेर, सादुलपुर, रेवाड़ी, हिसार रेल मार्ग पर विशेष रूप से टिकटों की चेकिंग की गई.
रेलवे ने की 217 लोगों पर कार्रवाई
अभियान के तहत चेकिंग के दौरान बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते समय और सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान के साथ 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इन पर कार्रवाई करते हुए विभाग की तरफ से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 77 हजार 30 रुपये का राजस्व वसूला गया. इस चेकिंग अभियान में बीकानेर चूरू, सादुलपुर, हिसार सहित कुल 11 टिकट चेकिंग के स्टाफ को शामिल किया गया.
इन ट्रेनों की की गई चेकिंग
काफी समय से विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही थी कि ट्रेन में कुछ यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं और जरूरत से ज्यादा सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं. इन शिकायतों के आधार पर ही एक अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत ऐसे यात्रियों पर कार्रवाई की गई. रेल मार्गों पर संचालित ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 12404 बीकानेर- प्रयागराज एक्सप्रेस, 22471 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 14823 जोधपुर रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 14742 बठिंडा- दिल्ली किसान एक्सप्रेस के साथ साथ 14 ट्रेनों में टिकट की चेकिंग की गई.