Indian Railways: रेलवे के करोड़ों यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, अब ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना-पानी
नई दिल्ली :- Train में सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि अब Train में सफर करने के दौरान आपको खाना Free में मिल सकता है. नए नियमों के अनुसार Train में सफर करने के दौरान आपको खाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. Indian Railways की ओर से यात्रियों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती है. आज हम आपको ऐसी ही सुविधा के बारे में बता रहे हैं, जिसका आप फायदा नहीं उठा पाते हैं. तो चलिए आज हम आपको Railway में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हैं.
पानी के लिए नहीं करना पैसा खर्च
यदि आप Train से सफर कर रहे हैं तो IRCTC की ओर से Free खाने के साथ Cold Drink तथा पानी के लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. परंतु यह तभी होगा जब आप जिस Train में सफर कर रहे हैं और वह देरी से चल रही हो. Train के Late होने पर आपको IRCTC की तरफ से Free में खाना दिया जाता है. आप Railway की इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. Indian Railway के नियमों के मुताबिक Train के Late होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता तथा हल्का भोजन मुफ्त में दिया जाता है.
जाने कब मिलती है यह सुविधा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IRCTC के नियम के अनुसार यात्रियों को Free Meal की सुविधा Offer की जाती है. यह सुविधा आपको उस समय दी जाती है, जब आपकी Train 2 घंटे या इससे ज्यादा Late होती है. इस सुविधा का लाभ Express Train के यात्री ही उठा सकते हैं. यह खबर शताब्दी, राजधानी तथा दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नाश्ते में क्या मिलता है?
आपकी Train Late होने पर IRCTC के द्वारा आपको ट्रेन में नाश्ते में चाय कॉफी तथा बिस्किट मिलते हैं. शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी तथा चार ब्रेड स्लाइस और 1 बटर चिपलेट दिया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल तथा सब्जी Free में मिलते हैं. यदि आपकी Train 2 घंटे या इससे ज्यादा देरी से चल रही है तो आप Railway के नियमानुसार खाना मंगवा सकते हैं.