नई दिल्ली

Indian Railway का आम जनता को बड़ा गिफ्ट, इसी महीने से इन रूटों पर शुरू होंगी 6 और वंदेभारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली, Indian Railway :- भारतीय जनता को  वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी गई है. जनता को भी यह तोहफा काफी पसंद आ रहा है. भारतीय लोगों को Semi High Speed की वंदे भारत ट्रेन काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि सभी वंदेभारत में Occupancy Rate  100 फीसदी के लगभग या इससे भी ज्यादा जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वंदेभारत का सफर कराने के लिए रेलवे वंदेभारत एक्सप्रेस की संख्या में लगातार इजाफा कर  रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

vande bharat

बनारस में सुबह और शाम चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

अब Indian Railway एक साथ देश के अलग अलग हिस्सों से छह वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. हो सकता है कि इसमें कोई वंदेभारत एक्सप्रेस आपके शहर के लिए भी हो. ऐसे में आपको इसके Route के बारे में जरूर पता होना चाहिए. फिलहाल पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही है. इनमें से कुछ राज्यों में एक से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस भी मौजूद है. हाल ही में बनारस ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां से सुबह और शाम दोनों समय वंदेभारत शुरू हो चुकी है.

बड़े शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस से किया जाएगा  Connect

आपको बता दें कि बनारस से ही पहली वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी. बनारस के बाद कटरा दूसरा ऐसा शहर बनेगा, जहां से दो-दो वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी. कटरा से एक ट्रेन सुबह और दूसरी ट्रेन शाम को संचालित होगी. बनारस के बाद दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली के कटरा के बीच चली थी. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ज्यादातर बड़े शहरों को वंदेभारत एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा. जिससे यात्री सुविधाजनक सफर कर पाये.

इस प्रकार रहेंगे Routes

रेल मंत्रालय के मुताबिक छह वंदेभारत एक्सप्रेस के रूट लगभग तय हो चुके हैं. इनमें दिल्ली से कटरा, दिल्ली से अयोध्या होकर लखनऊ, दिल्ली से चंडीगढ़, बेंगलुरू से कोयंबटूर, मंगलौर से गोवा वंदेभारत शामिल हैं. हो सकता है कि 30 दिसंबर को आयोध्या से प्रधानमंत्री सभी वंदेभारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आम लोगों के लिए नए साल से वंदेभारत ट्रेन यात्रा के लिए मौजूद होंगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button