भारतीय रेलवे ने दी यात्रियों को दिया ये बड़ा गिफ्ट, अब मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने में होगी आसानी
नई दिल्ली :- अगर आप भी रोजाना रेल में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. बता दे कि रेल की तरफ से साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. इसके लिए UTS ऑन मोबाइल ऐप में बड़ा बदलाव किया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए
UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने की दूरी की सीमा को भी अब समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद अब जनरल टिकट आप किसी भी लोकेशन के लिए बुक कर सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रेलवे ने साधारण श्रेणी में सफर करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल ऐप में एक बड़ा बदलाव किया है. इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है.
किया गया यह बड़ा बदलाव
पूर्व UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की सीमा 20 किलोमीटर निर्धारित की गई थी, यानी कि इसका मतलब है कि कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की टिकट बुक नहीं करवा पता था. अब इस दूरी को समाप्त कर दिया गया है. इस फैसले के बाद से अब यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा पाएगे.